महाकाल के दरबार में राजनेताओं ने टेका मत्था

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में देश की जान-मानी हस्तियों के आने-जाने का क्रम जारी है। बुधवार को राजनेताओं ने मंदिर पहुंचकर भगवान के समक्ष मत्था टेका। दरसअल, शाम को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी और सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री तथा संसदीय कार्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन और उज्जैन के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल ने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। उनका स्वागत एवं सम्मान अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अतेंद्र सिंह ने किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष भी सपरिवार पहुंचे
इससे पहले छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भी सपरिवार श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर पूजन किया जिसे पुजारी राजेश गुरु ने संपन्न करवाया। इस दौरान उन्होंने नंदी हॉल में कुछ वक्त भी बिताया। मंदिर प्रबंध समिति की ओर से उप प्रशासक एसएन सोनी ने डॉ. सिंह का स्वागत एवं सम्मान किया। उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि मैं पिछले 45 सालों से मुझे भगवान महाकाल का दर्शन और आशीर्वाद मिलता रहा है। मैं आज जहां भी पहुंचा हूं, वह भगवान महाकाल के आशीर्वाद से ही संभव हुआ है। भगवान महाकाल सबकी तरक्की करें। मप्र, छत्तीसगढ़ और देश का विकास आगे बढ़े, यही कामना है।









