बडऩगर : पीपलू में ‘पीएम सड़क’ की घटिया मरम्मत

हाथ लगाने पर ही उखड़ा डामर, जिपं सीईओ ने दिए जांच के आदेश, तीन दिन में मांगी रिपोर्ट
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। बडऩगर तहसील के पीपलू से दोतरू को जोडऩे वाली ‘प्रधानमंत्री सड़क’ की मरम्मत इतनी घटिया की गई कि हाथ लगाते ही डामर उखडऩे लगा। सरकारी भ्रष्टाचार से त्रस्त ग्रामीणों ने घटिया निर्माण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फिर क्या था, इसकी जानकारी जैसे ही सांसद अनिल फिरोजिया को लगी तो उन्होंने कलेक्टर से बात की। कलेक्टर ने इसके बाद जिला पंचायत सीईओ को कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने तीन सदस्यीय समिति गठित कर तीन दिन में रिपेार्ट मांगी है।

बडऩगर के पीपलू और दोतरू गांव को जोडऩे के लिए करीब 4.7 किलोमीटर लंबी सड़क प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनाई गई थी। रोड खराब होने पर इसकी मरम्मत हाल ही में शुरू की गई थी लेकिन निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया। यह देखकर ग्रामीणों का माथा ठनक गया और उन्होंने घटिया निर्माण का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आते ही सांसद अनिल फिरोजिया ने कलेक्टर से बात की और स्पष्ट किया कि गुणवत्ताहीन सड़कों को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता।
वीडियो देखने के बाद जिला पंचायत सीईओ श्रेयांस कुमट ने तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। इसमें ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग की कार्यपालन यंत्री अंजलि धाकड़, एमपीआरडीसी के प्रबंधक नितिन करोड़े, लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी प्रफुल्ल जैन को रखा है। समिति तीन दिन में निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच रिपोर्ट देगी।
पूर्व सरपंच ने लगाए आरोप
दोतरू गांव के पूर्व सरपंच दशरथ जायसवाल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क की मरम्मत हो रही है और इस काम में भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जर्जर सड़क पर केवल परत चढ़ाकर भुगतान निकाला जा रहा है।
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क प्राधिकरण के महाप्रबंधक ऋषि बड़ेरिया ने कहा कि 4.7 किलोमीटर लंबी सड़क की मरम्मत की जा रही है। सीलकोट का काम किया जा रहा है। अभी लेयर बिछना बाकी है। सीलकोट के बीच ही निर्माण कार्य को घटिया नहीं कहा जा सकता। काम पूरा होने के बाद अगर कमी रहती है तो उसको सुधारा जाएगा।









