प्रसादम् शुरू होने से पहले ही खराब, मरम्मत की जा रही

महाकाल महालोक में स्मार्ट सिटी ने बनाया था प्रसादम्, एक साल पहले हुआ था लोकार्पण
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। उज्जैन स्मार्ट सिटी द्वारा करोड़ों रुपये खर्च कर महाकाल महालोक में बनाया गया फूडकोर्ट प्रसादम् उपयोग में आने से पहले ही खराब हो गया है। उद्घाटन के लगभग एक साल के भीतर ही खराब निर्माण कार्य की परतें खुलनी शुरू हो गई हैं। फूडकोर्ट का उखड़ा फर्श दोबारा लगाया जा रहा है और टूट-फूट की मरम्मत की जा रही है। प्रसादम् का लोकार्पण 7 जनवरी 2024 को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया था।
मुख्यमंत्री ने 17 दुकानों वाले फूडकोर्ट प्रसादम् और पास ही बने अवंतिका हाट बाजार का लोकार्पण एकसाथ किया था। लोकार्पण के बाद से ही ये दोनों जगह किसी उपयोग में नहीं आ सकीं, क्योंकि अधिकारियों ने दुकान आवंटन और उन्हें खुलवाने में देरी की। देखरेख न होने और देरी के कारण कमजोर निर्माण की परतें खुलती चली गईं। बीच में ये स्थान कचरा ठिये में भी तब्दील हो गए थे।
प्रसादम् को बताया था देश का सर्वश्रेष्ठ फूड कोर्ट
लोकार्पण के समय दावा किया गया था कि प्रसादम् देश के सर्वश्रेष्ठ स्वस्थ एवं स्वच्छ स्ट्रीट फूड हब के रूप में पहचान बनाएगा। यहां श्रद्धालुओं को गुणवत्ता युक्त आहार, मोटे अनाज के पकवानों के साथ मालवा के प्रसिद्ध दाल-बाफले, लड्डू और जलेबी-पोहा का आनंद मिलेगा। हालांकि, उपयोग से पहले ही निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठ गए हैं।









