उज्जैन। विक्रम विवि में नेशनल फार्मेसी वीक मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में अंतरराष्ट्रीय बाल संरक्षण दिवस पर संयुक्त राष्ट्र द्वारा निर्धारित 17 सतत विकास लक्ष्यों में से एक लक्ष्य क्रमांक 3 सर्वजन के लिए स्वास्थ्य की प्रतिपूर्ति के लिए शासकीय बाल गृह, लालपुर में पौष्टिक खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। वहीं ललित कला विभाग ने बाल सरंक्षण अधिकार पर पोस्टर प्रतियोगिता तथा राजनैतिक विज्ञान विभाग ने व्याख्यान का आयोजन किया।
बच्चों ने विक्रम विवि कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज के आग्रह पर योगा, गीत, भजन गाकर प्रतिभा का परिचय दिया। इस अवसर पर डॉ. उमा शर्मा, प्रो. कमलेश दशोरा, डॉ. स्वाति दुबे, डॉ. दर्शन दुबे, डॉ. नरेंद्र मंदोरिया, डॉ. प्रवीण खिरवडक़र, रोहित यादव आदि उपस्थित रहे।
राजनीति विज्ञान एवं लोक प्रशासन अध्ययनशाला में विश्वबाल अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में विशिष्ट व्याख्यान आयोजित हुआ। स्वागत भाषण डॉ. नलिनसिंह पंवार विभागाध्यक्ष ने दिया। बाल अधिकारों पर डॉ. जीतेंद्र शर्मा, डॉ. अजयसिंह भदौरिया ने विशिष्ट व्याख्यान दिया।