Advertisement

राहवीर योजना के प्रचार के लिए चरक हॉस्पिटल में लगाए पोस्टर

सडक़ दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेंगे 25 हजार और प्रशंसा पत्र

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। सडक़ दुर्घटना में घायलों की मदद करने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र सरकार की राहवीर योजना मप्र में लागू हो चुकी है। योजना के तहत घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले को 25 हजार रुपए और प्रशंसा पत्र दिया जाएगा। अब योजना का प्रचार भी शुरू हो गया है। रविवार को चरक अस्पताल में ओपीडी के बाहर योजना से संबंधित पोस्टर लगा दिए गए है जिससे यहां आने वालों को इसकी जानकारी मिल सके।

दरअसल, योजना के तहत अब बिना किसी डर के सडक़ दुर्घटना में घायलों की मदद की जा सकेगी, इसके लिए पुलिस आपको परेशान नहीं करेगी। घायल की जान बचाने पर 25 हजार रुपए और प्रशंसा पत्र इनाम के रूप में दिया जाएगा। बता दें कि पिछले दिनों एक युवक ने सडक़ दुर्घटना में घायल युवक को चरक अस्पताल में भर्ती करवाया था जिसके बाद फार्म में उसका अकाउंट नंबर और बैंक का आईएफएससी कोड भी पूछकर दर्ज किया गया। इसके बाद अन्य प्रक्रिया के बाद उसके खाते में 25 हजार रुपए आएंगे।

Advertisement

एक साल में पांच बार मिल सकेगा इनाम
योजना के लिए कलेक्टर एक मूल्यांकन समिति बनाएंगे जिसके अध्यक्ष भी वह स्वयं होंगे। इस समिति में जिला मजिस्ट्रेट, एसएसपी, सीएमएचओ, आरटीओ शामिल रहेंगे। घटना की सूचना यदि राहवीर यदि पुलिस को देता है तो डॉक्टर से सत्यापित पावती उसे मिलेगी। राहवीर पीडि़त को सीधे अस्पताल ले जाता है तो पुलिस ऐसे राहवीर को लेटर पैड पर पावती देगी। इनाम की राशि परिवहन विभाग (आरटीओ) राहवीर के बैंक अकाउंट में भेजेगा। एक से ज्यादा लोग हैं तो इनाम की राशि उनमें बराबर बांटी जाएगी। एक साल में किसी व्यक्ति को अधिकतम ५ बार राहवीर पुरस्कार मिल सकेगा। सालभर में राष्ट्रीय स्तर पर 10 सर्वश्रेष्ठ राहवीरों का चयन किया जाएगा, जबकि राज्य स्तरीय निगरानी समिति राष्ट्रीय स्तर के लिए 3 राहवीरों का चयन करेगी।

Advertisement

Related Articles