चरक अस्पताल में बत्ती गुल, लिफ्ट में फंसे डॉक्टर और स्टूडेंट

उज्जैन। अपनी अव्यवस्थाओं को लेकर सुर्खियों में रहने वाले चरक अस्पताल में बुधवार सुबह अचानक बत्ती गुल हो गई। इससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
लाइट गुल होने से लिफ्ट में एक डॉक्टर, दो नर्सिंग स्टूडेंट्स सहित तीन अटैंडर फंस गए। करीब 15 मिनट तक सभी लिफ्ट में फंसे रहे। इसके बाद जब विद्युत सप्लाय बहाल हुआ तो लिफ्ट चालू हो सकी और उसमें फंसे लोगों ने बाहर निकलकर चैन की सांस ली।

AdvertisementView this post on InstagramAdvertisement
दंपत्ति को कार ने टक्कर मारी
उज्जैन। हरिफाटक ब्रिज से गुजर रहे दंपत्ति को अज्ञात कार ने टक्कर मार दी जिससे महिला घायल हो गई। नीलगंगा पुलिस के मुताबिक राजेश पिता मांगीलाल यादव निवासी बेगमपुरा, रविशंकर नगर अपनी पत्नी मंजू यादव के साथ बुलेट से जा रहे थे। हरिफाटक ब्रिज पर उन्हें तेज रफ्तार से आ रही कार ने टक्कर मार दी जिससे उनकी पत्नी मंजू यादव घायल हो गईं। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।








