मुख्यमंत्री के साथ ‘पीपी’ का भी डिनर…

By AV NEWS

नगर भाजपा के बाद ग्रामीण भाजपा नेताओं के साथ आज चर्चा

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं। एक तरफ कांग्रेस उज्जैन लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं कर सकी है तो दूसरी ओर भाजपा ने आंतरिक मजबूती बढ़ाने के लिए सीएम के साथ पदाधिकारियों ने भोजन कर एकजुटता की ताकत पर फोकस कर लिया है। सोमवार को नगर भाजपा के पदाधिकारियों को सीएम के साथ भोजन कराया गया और आज ग्रामीण क्षेत्र के नेताओं के साथ भोपाल में एक छत के नीचे भोजन करेंगे। मुख्यमंत्री के साथ पीपी ने भी डिनर किया, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

दरअसल, नगर भाजपा के पदाधिकारियों सहित पार्षदों को सोमवार अचानक भोपाल से बुलावा आया कि सीएम के साथ भोजन के साथ बैठक करना है। इसके लिए दो बसें भी की गईं। शाम को भोपाल में सभी ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित सीएम डॉ. मोहन यादव के साथ एक जाजम पर भोजन किया।

उज्जैन संसदीय क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार अनिल फिरोजिया सहित महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, पूर्व विधायक पारस जैन सहित पार्षद भी भोपाल पहुंचे और लोकसभा चुनाव जीतने पर मंथन किया। दो दिन पहले ही पार्टी के प्रदेश लोकसभा प्रभारी सतीश उपाध्याय ने नसीहत दी थी कि पार्षद पतियों की जगह महिला पार्षदों को एक्टिव होना चाहिए, लेकिन सीएम हाउस में पार्षद पति (पीपी) भी पहुंचे और उनके साथ भोजन किया। एक पार्षद के पिता भी इस डिनर में शामिल हुए। हालांकि तीन महिला पार्षद भी डिनर में शामिल हुईं।

वरिष्ठ नेता बस में, बाकी

भाजपा के वरिष्ठ नेता तनवीर अहमद, किशोर खंडेलवाल और रमेश शर्मा आदि बस से भोपाल पहुंचे लेकिन अन्य युवा नेता गाडिय़ों से भोपाल पहुंचे, जबकि बस में सभी को एक साथ लाने की मंशा यह थी कि कुछ समय सभी साथ बिताएंगे।

गुलाब जामुन के साथ आईस्क्रीम

सीएम के साथ हुए डिनर में भाजपाइयों को गुलाबजामुन और आइस्क्रीम भी परोसे गए। दाल चावल और सब्जी के साथ पनीर की सब्जी बनाई गई थी। सभी नेता रात करीब ढाई बजे वापस शहर लौटे।

Share This Article