प्रतिकल्पा के कलाकारों ने दी शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति

By AV News

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया फाउंडेशन, भारत एवं अटल भारत क्रीड़ा एवं कला संघ, भारत द्वारा उज्जयिनी का नाम गौरवान्वित करने वाली डॉ. पल्लवी किशन को शास्त्रीय नृत्य के क्षेत्र में अटल अवार्ड से सम्मानित किया गया।
प्रतिकल्पा संस्था के सचिव कुमार किशन ने बताया कि कालिदास अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुकेश टटवाल महापौर, राजेंद्र भारती पूर्व विधायक, चित्रेश शर्मा, राजशेखर व्यास, महेश गोयल उपस्थित थे। इस अवसर पर

प्रतिकल्पा सांस्कृतिक संस्था के कलाकारों ने शास्त्रीय नृत्य एवं मालवी पारंपरिक लोक कलाओं की प्रस्तुति दी।
प्रस्तुति देने वाले कलाकारों में जयवी व्यास, स्वधा चतुर्वेदी, ईशान्वी राठौर, रिद्धिमा खंडेलवाल, भुवनेशी समाधिया, निष्ठा शर्मा, स्तुति शर्मा, कावेरी कश्यप, आस्था मेहर शामिल थीं। इस अवसर पर प्रतिकल्पा परिवार एवं वरिष्ठ कलाकारों द्वारा डॉ. पल्लवी किशन को प्राप्त इस उपलब्धि के लिए बधाई दी गई। इस आयोजन में देशभर के अतंरराष्ट्रीय स्तर पर कला, खेल, चिकित्सा एवं रक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को अटल अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Share This Article