इन्दौरा को उज्जैन जिले की जिम्मेदारी
उज्जैन। प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही विभिन्न दलों ने अपनी तैयारियां भी आरंभ कर दी हैं। कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को गति देने के लिए अपने राष्ट्रीय सचिवों को जिलों का प्रभार दिया है। उज्जैन जिले की जिम्मेदारी राजस्थान के कुलदीप इन्दौरा का दी गई है।
कांग्रेस ने जिन राष्ट्रीय सचिवों को दिए जिलों के प्रभार दिए गए है वे प्रभार वाले जिलों का प्रवास करके वहां कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। मतदान केंद्र स्तर पर सहयोगी संगठनों की तैयारियों की समीक्षा करके प्रतिवेदन प्रभारी महासचिव जयप्रकाश अग्रवाल और प्रदेश कांग्रेस कमेटी को देंगे।
किसे कहां का बनाया प्रभारी
कुलदीप इन्दौरा : भोपाल, इंदौर, उज्जैन, धार, रतलाम, मंदसौर, नीमच, रायसेन, विदिशा और सीहोर।
संजय कपूर : जबलपुर, मंडला, डिंडौरी, बालाघाट, अनूपपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, नरसिंहपुर, बैतूल, सीधी, सिंगरौली, शहडोल और उमरिया।
सीपी मित्तल : टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, सागर, दमोह, पन्ना, कटनी, सतना और रीवा।
शिव भाटिया : श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोक नगर और राजगढ़।
संजय दत्त : खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, आलीराजपुर, झाबुआ, हरदा, देवास, शाजापुर और आगर मालवा।