ऑब्जर्वर: गुजरात के अर्जुन मोढ़वाडिया को उज्जैन जिम्मा
अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन। प्रदेश में विधानसभा चुनाव में फतह के लिए कांग्रेस इस बार विधानसभा की 230 में से 1-1 सीट पर फोकस कर रही है। कांग्रेस की चुनावी तैयारियों में राष्ट्रीय स्तर से नेताओं की मप्र में एंट्री होने जा रही है। इसके तहत दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड से मप्र आए ऑब्जर्वर को एआईसीसी की सहमति से लगातार हार रही सीटों की जिम्मेदारी दी है। उज्जैन जिले की सीट का जिम्मा गुजरात के तेजतर्रार नेता अर्जुन मोढ़वाडिया को दिया गया है।
संगठन स्तर पर कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर तैयारियों को आगे बढ़ाना प्रारंभ कर दिया है। इसी क्रम में गत दिनों प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक में विधान सभा की ऐसी सीटों पर गंभीरता से विचार किया गया,जो कांग्रेस बीते कई चुनावों से हार रही है।
इन सीटों पर कांग्रेस को मजबूत करने के लिए एआईसीसी द्वारा अधिकृत ऑब्जर्वर को जिम्मेदारी देने का निर्णय लिया गया। इसमें गुजरात के अर्जुन मोढवाडिया को मालवा और निमाड़ की लगातार हार वाली सीटों की जिम्मेदारी दी गई हैं। इन सीटों में सारंगपुर, सुसनेर, शुजालपुर, देवास, खातेगांव, बागली, खंडवा, पंधाना, बुरहानपुर, धार, उज्जैन उत्तर, उज्जैन दक्षिण, रतलाम सिटी, मल्हारगढ़, नीमच और जावद की सीटें शामिल है।
इन्हें भी मिली जिम्मेदारी
अर्जुन मोढ़वाडिया के अलावा कांग्रेस ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा को भोपाल जिले की जिम्मेदारी दी गई है। महाकौशल और विंध्य की जिम्मेदारी उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप टम्टा को सौंपी गई है। ग्वालियर-चंबल अंचल की सीटों की जिम्मेदारी कुलदीप राठौर को दी है।
बता दें कि कांग्रेस को लंबे समय से जिन सीटों पर पराजय का सामना करना पड़ रहा है उनमें से कई पर पिछले तीन महीनों में पीसीसी चीफ कमलनाथ पहुंच चुके हैं और जिला पदाधिकारियों, मंडलम और सेक्टर प्रभारियों की बैठक ले चुके हैं।