Friday, September 22, 2023
Homeउज्जैन समाचारइंदौर-भोपाल वंदेभारत ट्रेन में बदलाव की तैयारी

इंदौर-भोपाल वंदेभारत ट्रेन में बदलाव की तैयारी

इंदौर से नागपुर-रायपुर-झांसी-रीवा में से किसी एक शहर तक चलाने पर विचार, किराया और शेड्यूल का फैसला जल्द होगा

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन। महंगा टिकट के कारण कम यात्रियों के संकट से जूझ रही इंदौर-भोपाल वंदेभारत ट्रेन में बदलाव की तैयारी हो रही है। इस ट्रेन का किराया कम करने के साथ रूट में विस्तार किया जा सकता है। इसके लिए इंदौर-भोपाल वंदेभारत ट्रेन को इंदौर से नागपुर-रायपुर-झांसी, रीवा में से किसी एक शहर तक विस्तार दिया जा सकता है।

इंदौर-भोपाल हो या आरकेएमपी-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, वर्तमान में दोनों ही वंदे भारत एक्सप्रेस की ओवरऑल ऑक्यूपेंसी बहुत ही कम है। ट्रेनों की एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया सामान्य ट्रेनों की एसी-1 क्लास से ज्यादा है। इसी तरह एसी चेयरकार श्रेणी का किराया भी अन्य ट्रेनों की एसी-3 श्रेणी से कहीं अधिक है। इसी तरह यदि चार्टर्ड बस के किराए की तुलना करें, तो वह ट्रेन में ज्यादा है, जबकि यात्रा का समय लगभग बराबर ही है।

इस बीच दोनों ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में कमी का प्रस्ताव उच्च प्रबंधन को भेजा जाने वाला है। दिन-ब-दिन बढ़ रहे घाटे को देखते हुए रेलवे प्रशासन चाहता है कि इन ट्रेनों के एक्सटेंशन के साथ किराए में भी कमी कर दी जाए, ताकि भविष्य में यह गाडिय़ां फायदे में चलने लगें और यात्रियों को भी उसका सीधे तौर पर फायदा मिल सके। इंदौर-भोपाल वंदे भारत ट्रेन इसका रूट बढ़ाया और किराया घटाया जा सकता है। इसके लिए इंदौर से नागपुर-रायपुर-झांसी,रीवा किसी एक स्टेशन पर निर्णय लिया जा सकता है।

इंदौर के सांसद ने दिया प्रस्ताव

इंदौर-भोपाल वंदेभारत ट्रेन के विस्तार का प्रस्ताव इंदौर के सांसद ने दिया है। प्रस्ताव बताया कि इस ट्रेन को इंदौर से रीवा या इंदौर से रायपुर तक चलाया जा सकता है। अभी रायपुर के लिए सप्ताह में सिर्फ एक डायरेक्ट ट्रेन है जबकि रीवा के लिए सप्ताह में तीन दिन ही ट्रेन इंदौर से चलती है। इंदौर-भोपाल वंदे भारत वर्तमान में बहुत ही कम ऑक्युपेंसी के साथ चल रही हैं। रेल मंत्रालय इस पर समीक्षा कर रहा है।

वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर रेल मंत्री से मुलाकात की है। हमने मांग की है कि इस ट्रेन को उन रूट पर चलाना चाहिए जहां पर अभी इंदौर से चलने वाली ट्रेनों में वेटिंग या डिमांड ज्यादा है। इंदौर-भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस को इंदौर-नागपुर-रायपुर और इंदौर-रीवा चलाने के लिए हमने प्रस्ताव दिया है। रेल मंत्री ने आश्वासन दिया है कि इस पर जल्द निर्णय लेंगे। वहीं ट्रेन के समय को लेकर रेल मंत्रालय डिमांड के हिसाब से बदलाव करेगा।
शंकर लालवानी,सांसद इंदौर।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर