सिंहस्थ की तैयारी… 29 किमी लंबे घाटों के काम ने पकड़ी तेजी

778 करोड़ से बन रहे त्रिवेणी से सिद्धवट तक दोनों किनारों पर घाट
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। शिप्रा में सिंहस्थ के लिए मंगलनाथ मंदिर के आसपास तेजी से नए घाटों का निर्माण चल रहा है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप शिप्रा नदी पर बनने वाले २९ किलोमीटर लंबे घाटों का काम शुरू हो गया है। त्रिवेणी से लेकर सिद्धवट तक शिप्रा के दोनों के किनारे पर यह घाट बनाए जा रहे हैं। इसका मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं को सिंहस्थ एवं अन्य धार्मिक पर्वों पर बेहतर तरीके स्नान कराना है। वर्तमान में मंगलनाथ मंदिर के सामने अंगारेश्वर के सामने शांति पैलेस के पीछे यह निर्माण कार्य तेज़ गति से जारी है। शासन ने घाट निर्माण कार्य के लिए 778 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। योजना के तहत 29 किलोमीटर लंबे नए घाटों के साथ 9 किलोमीटर लंबे पुराने घाटों के उन्नयन का कार्य भी चल रहा है।
ये सभी घाट स्थायी तौर पर निर्मित किए जाएंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नवीन घाटों पर आकर्षक विद्युत साज सज्जा भी की जाएगी। इसके साथ ही महिलाओं और अन्य श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नए चेंजिंग रूम बनाए जाएंगे, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। घाट निर्माण में एक समस्या जमीन के अधिग्रहण की थी जो अब दूर हो गई है। अधिकतर किसानों ने घाट के लिए जमीन देने के लिए सहमति जता दी है। हालाकि इसके लिए उन्हें मुआवजा देना पड़ेगा।









