Wednesday, November 29, 2023
Homeउज्जैन समाचारमहाकालेश्वर मंदिर में टनल को गणेश मंडपम से जोडऩे की तैयारी

महाकालेश्वर मंदिर में टनल को गणेश मंडपम से जोडऩे की तैयारी

कटर मशीन से काटना पड़ी डेढ़ फीट से ज्यादा चौड़ी दीवार

150फीट लंबा हिस्सा भूमिगत टनल का।

138 फीट का हिस्सा रैंप जैसा। यह भूमिगत नहीं है।

290 फीट लंबी टनल मंदिर परिसर में बन रही।

अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए बनाई जा रही टनल को गणेश मंडपम से जोडऩे की तैयारी हो गई है ताकि श्रद्धालु इससे होकर मंदिर में दर्शन के लिए प्रवेश कर सकें। डेढ़ फीट से ज्यादा चौड़ी दीवार को कटर मशीन से काटा गया है। 10 बाय 9 फीट का रास्ता तैयार किया गया है। इसके लिए खास तौर से इंदौर से मशीन लाई गई थी।

मंदिर परिसर में नवग्रह मंदिर के पास से कार्तिकेय मंडपम तक करीब 150 फीट लंबी टनल बनाई जा रही है। यह जमीन के अंदर 15 फीट गहरी है और ऊपर से दिखाई नहीं देगी। यह एल शेप में रहेगी।आधा हिस्सा रैंप में रहेगा, जो ऊपर से दिखाई देगा। इस पर स्लैब डाली गई है। अब कार्तिकेय मंडपम के नीचे गणेश मंडपम की दीवार को तोड़कर टनल को गणेश मंडपम से जोडऩे का काम शुरू हो गया है।

इस तरह दर्शनार्थी सीधे गणेश मंडपम से नंदी हॉल तक भी पहुंच सकेंगे और भगवान महाकालेश्वर के दर्शन कर सकेंगे। नंदी हॉल तक यह काम उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है। नंदी हॉल के दूसरे हिस्से में जूना महाकाल की दिशा से बड़ा गणेश मंदिर की ओर की टनल बनाने का काम स्मार्ट सिटी द्वारा किया गया है। मंदिर के इतिहास में पहली बार यह टनल बनाई जा रही है।

भक्तों की भीड़ ने रोकी निर्माण की रफ्तार

अधिकमास और श्रावण माह होने के कारण इन दिनों लाखों श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने आ रहे हैं। बढ़ती भीड़ के कारण मंदिर प्रशासन को न्यू वेटिंग हॉल से भी दर्शनार्थियों को मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा। इस कारण टनल निर्माण की रफ्तार पर असर पड़ा है।

नागपंचमी से पहले काम पूरा करना ठेकेदार के लिए चुनौती बन गया है। मटेरियल की गाडिय़ां भी साइट तक पहुंच नहीं आ रहीं। पुलिस द्वारा भीड़ के कारण मटेरियल लाने वाले वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा। इस कारण ग्रेनाइट लगाने का काम नागपंचमी तक पूरा होने की संभावना कम है। हालांकि मंदिर प्रशासन इसी टनल से नागपंचमी पर दर्शनार्थियों को प्रवेश देने की पूरी कोशिश कर रहा।

टनल बनने से यह होगा…

  • रैंप और टनल से होकर गणेश मंडपम और नंदी हॉल में प्रवेश।
  • परिसर में सीधे कार्तिकेय मंडपम से प्रवेश होगा। इसके लिए हॉल और टनल में एंट्री नहीं करना पड़ेगी।
  • भीड़ ज्यादा होने पर न्यू वेटिंग हॉल में जिग्जेग बेरिकेटिंग से घूमकर रैंप और टनल होकर प्रवेश।
जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर