Advertisement

छोटे पुल को तोडक़र 8 लेन बनाने की तैयारी

अभी पाइपलाइन हो रही शिफ्ट, अगले माह मौजूदा पुल तोडऩे का काम हो सकता शुरू

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। शिप्रा नदी पर बने छोटे पुल को तोडक़र नया एट लेन पुल बनाने की तैयारी लोक निर्माण विभाग ने कर ली है। यह शिप्रा नदी का पहला पुल होगा जो एट लेन (30 मीटर) बनेगा। फिलहाल पुल के पास से गुजर रही पेयजल डिस्ट्रीब्यूशन पाइपलाइन को शिफ्ट करने का काम शुरू कर दिया गया है।

सिंहस्थ 2028 के मद्देनजर छोटे पुल को तोडक़र नया एट लेन पुल बनाने का निर्णय लिया गया है। इसका ठेका भी दे दिया गया है। 27 करोड़ रुपयों से इसे बनाने का ठेका एक कम्पनी को दिया गया है। 135 मीटर लंबे इस पुल को बनाने के लिए मौजूदा पुल को तोड़ा जाएगा।

Advertisement

सूत्रों के अनुसार जिस कम्पनी को इसे बनाने का ठेका दिया गया है, वहीं मौजूदा पुल को तोडऩे का काम करेगी। पुल बनने तक इस पर आवागमन भी बंद रहेगा। ठेकेदार द्वारा जल्द ही इसे तोडऩे का काम शुरू किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 28 सितंबर को इसका भूमिपूजन कर चुके हैं।

कार्तिक मेले के बाद टूटेगा?

Advertisement

कार्तिक पूर्णिमा से शिप्रा तट पर कार्तिक मेला लगेगा। मेला सम्पन्न होने तक मौजूदा छोटा पुल तोड़ा नहीं जा सकेगा, क्योंकि मेले के दौरान इससे अधिकतर लोग मेले में पहुंचते हैं। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि मेला शुरू होने से पहले यह पुल तोड़ा जाएगा या नहीं। ठेकेदार पर इसे समय पर बनाने का दबाव है और मेले के समापन तक रुकने से पुल निर्माण का काम प्रभावित हो सकता है।

नया पुल 6 फीट ऊंचा बनेगा

नया एट लेन पुल मौजूदा पुल से करीब 6 फीट ऊंचा बनाया जाएगा। हालांकि यह भी बारिश के दौरान नदी में डूब जाएगा लेकिन ऊंचाई अधिक होने से बडऩगर रोड के बराबर हो जाएगा। इससे सिंहस्थ के दौरान साधु संतों को परेशानी नहीं होगी और पेशवाई भी आसानी से निकाली जा सकेगी।

Related Articles