उज्जैन को विश्व स्तरीय हेरिटेज सिटी बनाने की तैयारी

संभागायुक्त आशीष सिंह के समक्ष स्कूल ऑफ प्लानिंग के अफसर ने पेश की प्लानिंग
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। उज्जैन को विश्वस्तरीय हेरिटेज सिटी बनाने के लिए स्कूल ऑफ प्लानिंग के अफसर ने गुरुवार को संभागायुक्त आशीष सिंह की मौजूदगी में प्लान प्रस्तुत किया। सिंंहस्थ मेला कार्यालय में अमृत 2.0 योजना के तहत स्कूल ऑफ प्लानिंग (एसपीए), भोपाल के प्लानिंग विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. शिवली मित्रा ने कार्ययोजना प्रस्तुत की। बैठक में मुख्य फोकस उज्जैन दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु और सिंहस्थ 2028 की तैयारी था। बैठक में कलेक्टर रौशन कुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा, नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा, नगर निगम अपर आयुक्त संतोष टैगोर आदि मौजूद थे।
थीम आधारित विकास
उज्जैन के मार्गों को उज्जैन से जुड़ी लोक कथाओं की थीम पर विकसित किया जाएगा।
पैदल आवागमन
श्रद्धालुओं के पैदल आवागमन को देखते हुए पेडिस्ट्रियन मूवमेंट को आरामदायी और सुविधाजनक बनाने के लिए वेंडिंग रोड्स और एक्विटी सेंटर विकसित करने पर विचार किया गया।
यातायात प्रबंधन
पब्लिक ट्रांसपोर्ट, पार्किंग सुविधा, और दिव्यांगों के लिए सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के लिए मार्गों में कलर कोडिंग, स्ट्रीमलाइन्ड व्हीकल मूवमेंट और अधिक दबाव वाले मार्गों को वन-वे करने पर चर्चा की गई।
डिजिटल हेरिटेज ब्रांडिंग
लोक कहानियों और धार्मिक कथाओं को डिजिटलाइज करने की योजना बनाई गई। इसके लिए कल्चरल अनुभव मैप और एक मोबाइल एप विकसित करने पर चर्चा हुई। इनमें जिले के सभी प्रमुख स्थल, मंदिर, धार्मिक यात्राएं, और मेले की जानकारी रहेगी।धार्मिक और सांस्कृतिक थीम पर आधारित बोर्ड गेम्स विकसित करने पर भी विचार किया गया।









