उज्जैन में 4 हजार को रोजगार देने की तैयारी

8000 करोड़ के मेगा सोलर प्रोजेक्ट का सीएम डॉ. मोहन यादव 14 को करेंगे भूमिपूजन
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। मप्र में औद्योगिक निवेश और हरित ऊर्जा के क्षेत्र में एक नया अध्याय जुडऩे जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 14 नवंबर को तराना के बरंडवा में विश्वस्तरीय जैक्सन ग्रुप के 8 हजार करोड़ रुपए से अधिक के मेगा सोलर प्रोजेक्ट का भूमिपूजन करेंगे। इस मौके पर चार और औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी होगा। जिससे क्षेत्र में 4,300 से अधिक रोजगार के अवसर खुलेंगे।
मुख्यमंत्रीके नेतृत्व में प्रदेश सरकार वर्ष 2025 को ‘उद्योग एवं रोजगार वर्ष’ के रूप में मना रही है। जैक्सन ग्रुप तराना तहसील के बरंडवा में औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 में अत्याधुनिक सोलर मॉड्यूल इकाई स्थापित कर रहा है। यह परियोजना दो चरणों में पूरी होगी, जिसमें कुल 8,185 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्तावित है। पहले चरण में 3 गीगावॉट सौर मॉड्यूल और 3 गीगावॉट सौर सेल निर्माण संयंत्र स्थापित होगा, जबकि दूसरे चरण में सोलर सेल, इंगॉट्स और वेफर्स निर्माण इकाई स्थापित की जाएगी। इस संयंत्र में नवीनतम टॉप कॉन सोलर मॉड्यूल तकनीक का उपयोग होगा। इस निवेश से प्रत्यक्ष रूप से करीब 4,000 और अप्रत्यक्ष रूप से 4,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा, जो स्थानीय युवाओं के लिए बड़ा अवसर है।
कार्यक्रम स्थल का अधिकारियों ने किया निरीक्षण
मंगलवार को कलेक्टर रौशन कुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा और तराना एसडीएम बृजेश सक्सेना ने बरंडवा में सीएम के कार्यक्रम के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया और तैयारी के संबंध में जरूरी निर्देश दिए।
चार अन्य इकाइयों का भी भूमिपूजन और लोकार्पण
मुख्यमंत्री शाजापुर जिले के मक्सी औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 में चार अन्य इकाइयों का भी भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। इनमें आदित्य वुड पैकेजिंग और पुष्टि फार्माकेम प्रा.लि. का भूमिपूजन होगा, जबकि रुक्मणि एंड सन्स तथा योनको प्रोटीन्स प्रा.लि. का लोकार्पण किया जाएगा। ये इकाइयां क्रमश: वुडन पैलेट्स, फार्मा केमिकल्स, कृषि एवं घरेलू उत्पाद बायो स्टिमुलेंट्स के निर्माण से जुड़ी हैं। इन सभी परियोजनाओं से संयुक्त रूप से कुल 8 हजार 185 करोड़ रुपए का निवेश और 4,330 से अधिक को रोजगार मिलेगा।









