अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के 59वें अधिवेशन का उद्घाटन किया
राष्ट्रपति ने शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद महाविद्यालय शहर के नवीन भवन का वर्चुअल लोकार्पण किया।
देश के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द रविवार सुबह हेलीकाप्टर से उज्जैन पहुंंचे। वे कालिदास अकादमी के पंडित सूर्यनारायण व्यास संकुल में होने वाले अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के 59वें अधिवेशन का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया।
माननीय राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी ने कालिदास संस्कृत अकादमी उज्जैन में आयोजित अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के 59वें महाधिवेशन में शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद महाविद्यालय शहर के नवीन भवन का वर्चुअल लोकार्पण किया।
माननीय राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी ने कालिदास संस्कृत अकादमी, उज्जैन में आयोजित अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के 59वें महाधिवेशन में शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद महाविद्यालय उज्जैन के नवीन भवन का वर्चुअल लोकार्पण किया।
#PresidentInMP pic.twitter.com/l9fLhVvK9g
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) May 29, 2022
हेलीपेड पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अगवानी और स्वागत राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, विधायक पारस जैन, बहादुरसिंह चौहान, संभागायुक्त संदीप यादव, आईजी संतोष सिंह, कलेक्टर आशीषसिंह, एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल आदि ने किया।अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन आयोजन के लिए कालिदास अकादमी के मुख्य द्वार पर अंदर प्रवेश के लिए पास धारियों को ही अनुमति दी जा रही है।
राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा कालिदास संस्कृत अकादमी, उज्जैन में अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के 59वें महाधिवेशन का उद्घाटन@rashtrapatibhvn#PresidentKovind#PresidentInMP https://t.co/VeUM574lLn
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) May 29, 2022
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पूरे शहर को सजाया गया है। जहां से राष्ट्रपति निकलेंगे उस रोड को दोबारा बनाया गया है। साथ ही, रोड साइड के पेड़ों पर सुन्दर पेंटिंग कर उस पर सजावट की गई है।
पुलिस लाइन स्थित हवाई पट्टी के आसपास करीब एक दर्जन से अधिक पेड़ों को काट दिया गया। राष्ट्रपति की सुरक्षा में सबसे बड़ी जिम्मेदारी बम निरोधक दस्ते की है। उज्जैन शहर के साथ ही अन्य शहरों से भी चार टीम उज्जैन पहुंची हैं जिसमें भोपाल, जबलपुर, सतना और मुरैना से आया बम निरोधक दस्ता भी शामिल है।