Advertisement

दोना-पत्तल श्रमिक को राष्ट्रपति का बुलावा

निमंत्रण से अचरज में, स्वतंत्रता दिवस समारोह में होंगे शामिल

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

चंद्रशेखर कहार उज्जैन। राष्ट्रपति भवन जाने का सपना सभी का रहता है परंतु लेकिन उज्जैन के एक श्रमिक को यह मौका घर बैठे मिला है। दोना-पत्तल बनाने वाले श्रमिक के घर पोस्ट विभाग की टीम जब निमंत्रण लेकर पहुंची तो पूरा परिवार चकित रह गया।

मक्सी रोड के केसर बाग में रहने वाले पूरण सिंह पिता कल्याण सिंह रघुंवशी दोना-पत्तल बनाते हैं। सुबह उनको पोस्ट आफिस के संभागीय उप निरीक्षक अधिकारी अजीत सिंह का फोन आया कि आपको राष्ट्रपति भवन से निमंत्रण पत्र आया है तो पूरण सिंह चकित रह गए। थोड़ी देर बाद डाक विभाग की टीम निमंत्रण लेकर पूरण सिंह ने घर पहुंच गई। पूरणसिंह ने लिफाफा खोला तो उसमेें राष्ट्रपति भवन में होने वाले स्वत्रंता दिवस कार्यक्रम में शामिल होने का न्यौता था।

Advertisement

निमंत्रण पाकर पूरण सिंह और उसका परिवार खुश हो गया। उन्होंने बताया कि वह पत्नी, मां और दोनो बच्चों के साथ दोना-पत्तल बनाने का काम करते हैं। पूरण सिंह ने बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि राष्ट्रपति भवन में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिलेगा। पूरणसिंह राष्ट्रपति भवन में होने वाले स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसमें देशभर के चुनिंदा लोगों को ही आमंत्रित किया जाता है।

Advertisement

Related Articles