अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन:भाजपा द्वारा आयोजित पत्रकारवार्ता में उस वक्त हंगामा मच गया जब कुछ दिनों पहले निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतरने की घोषणा करने वाले संत अवधेशपुरी के आरोपों पर सवाल उठाये गए।
संत अवधेशपुरी ने कुछ दिनों पहले मीडिया के बीच घोषणा की थी कि वे विधानसभा चुनाव में उज्जैन दक्षिण से निर्दलीय चुनाव लडऩे वाले हैं।
इस दौरान उन्होंने विभिन्न विषयों को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे। रविवार को भाजपा मीडिया सेल द्वारा सोशल मीडिया पर सूचना जारी की गई कि चुनावी संबंधी एक महत्वपूर्ण विषय को लेकर संभागीय मीडिया सेंटर वीडीएस प्राइम प्लाजा फ्रीगंज पर पत्रकार वार्ता आयोजित की गई है।
इस पत्रकार वार्ता में संत अवधेशपुरी भी मौजूद थे। वे अपनी बात पूर्ण करते इसके पहले ही उनके द्वारा पिछले दिनों लगाए गए आरोपों पर मीडिया ने सवाल किए। अवधेशपुरी सवालों का जवाब देने से बचने के साथ-साथ आरोपों पर अपनी बात नहीं रख सकें। इस पर हंगामा हुआ और आयोजकों ने पत्रकार वार्ता को समाप्त कर दिया गया।