प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम तय था फिर उज्जैन में कैसे बदल गई तारीख

29 किलोमीटर के चक्कर में तारीख हो गई 29, भोपाल तक मचा हडक़ंप

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अंगारेश्वर मंदिर के पास 815.57 करोड़ रुपए की लागत के घाट और स्टॉपडेम निर्माण के भूमिपूजन समारोह में साधु-संतों को भी निमंत्रण

अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। सिंहस्थ 2028 की तैयारियों के क्रम में शिप्रा नदी के दोनों तरफ 29 किलोमीटर घाट बनाने का भूमिपूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 31 मई को किया जाएगा। राजधानी भोपाल में यह कार्यक्रम तय था, लेकिन उज्जैन में एक दिन पहले इसकी तारीख गफलत में बदल गई। समारोह की तारीख का प्रचार 29 मई होने से जल संसाधन विभाग सहित भोपाल तक हलचल मच गई। सीएम हाउस से भी फोन घनघनाए। दरअसल, 29 किमी घाट के चक्कर में तारीख भी 29 हो गई थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल आएंगे और वहीं से वर्चुअली उज्जैन में बनने वाले 29.5 किमी लंबे घाट और स्टॉपडेम का भूमिपूजन करेंगे। यह कार्यक्रम 31 को ही तय है और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रयासों से हो रहा है। लंबे समय बाद उज्जैन के किसी निर्माण कार्य का भूमिपूजन प्रधानमंत्री के हाथों से होने जा रहा है। इस कारण जब समारोह की तारीख उज्जैन में बदली हुई सामने आई तो भोपाल में बैठे अफसर भी हैरान हो गए।

इसकी सही स्थिति पता करने के लिए आला अफसरों ने फोन घनघनाए तो पता चला केवल उज्जैन में ही तारीख बदली है। भोपाल में 31 मई का ही कार्यक्रम तय है। दरअसल, नमामि शिप्रे परियोजना इकाई से घाट निर्माण की जानकारी प्रचार प्रसार के लिए भेजी गई थी, लेकिन 29 किमी घाट निर्माण की लंबाई की जगह उसे 29 तारीख समझ लिया गया। इसी गफलत में यह मिस्टेक हो गई। हालांकि अभी यह पता लगाया जा रहा है कि वास्तविक त्रुटि कैसे हो गई।

कभी कभी ऐसा भी हो जाता है…

कभी-कभी ऐसी गलतियां हो जाती हैं लेकिन यह समारोह प्रधानमंत्री से जुड़ा हुआ है, इसलिए ऊपर से नीचे तक हलचल मच गई है। इस कारण प्रशासन अब सतर्क हो गया है और गलती दोबारा ना हो इसके लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं।

अंगारेश्वर मंदिर के सामने जमीन समतलीकरण शुरू

भूमिपूजन समारोह अंगारेश्वर मंदिर पर आयोजित होना तय हो गया है। समारोह में जनप्रतिनिधियों के साथ अखाड़ों के साधु-संतों को भी इनविटेशन कार्ड भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा सभी जनप्रतिनिधियों को भी आयोजन के कार्ड भेजकर निमंत्रित किया जा रहा है।

घाट और स्टॉपडेम का होगा भूमिपूजन

शिप्रा नदी पर घाट और स्टॉपडेम बनाने का भूमिपूजन समारोह 31 मई को होगा। 815.55 करोड़ की लागत से ये कार्य होंगे। – योगेश बिरला, कार्यपालन यंत्री, नमामि शिप्रे परियोजना इकाई

Related Articles

close