जेल में बंदियों ने किया ओम नम: शिवाय जाप

उज्जैन। श्रावण में प्रतिदिन हो रहे ओम नम: शिवाय जाप श्रृंखला में गुरुवार को केंद्रीय भेरूगढ़ जेल में कैदियों ने जाप किया। संयोजक हरिसिंह यादव ने बताया कि जेल में करीब 2000 कैदी अभियान में शामिल हुए। राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ महाराज, एसपी प्रदीप शर्मा, जेलर और जेल स्टाफ की उपस्थिति में 2 घंटे तक ओम नम: शिवाय जाप किया गया। उमेशनाथ महाराज ने अपने आशीर्वचन में कहा कि किसी कारण से आप जेल में बंद हैं तो आज संकल्प लें जब तक यहां हंै मंत्र का जाप करेंगे और बाहर जाने के बाद भी अपने जीवन में परिवार सहित मंत्र का जाप करेंगे। ताकि पुन: ऐसी स्थिति निर्मित न हो।
1 करोड़ से अधिक जाप पूरे, 7 का संकल्प
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
हरिसिंह यादव ने बताया कि श्रावण मास में अब तक 1 करोड़ से अधिक ओम नम: शिवाय जाप हो चुके हैं। संकल्प 7 करोड़ का लिया गया है। प्रत्येक आयोजन में टीम द्वारा 5 हजार १०० जाप किए जाते हैं। कार्यक्रम में जितने भी लोग मौजूद होते हैं, प्रति व्यक्ति 5 हजार जाप के मान से जाप की संख्या निकाली जाती है। पिछले साल ५ करोड़ जाप सावन माह में किए गए थे।