Friday, September 22, 2023
Homeउज्जैन समाचारमहाकाल मंदिर परिसर में बदल गई निजी सुरक्षा व्यवस्था

महाकाल मंदिर परिसर में बदल गई निजी सुरक्षा व्यवस्था

नई ठेका कंपनी के सुरक्षाकर्मी नये ड्रेस कोड में

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में गुरुवार से नई सुरक्षा ठेका कंपनी ने काम संभाल लिया है। कंपनी के सुरक्षाकर्मी नये ड्रेस कोड के साथ काम करते नजर आये। महाकालेश्वर मंदिर समिति ने महाकाल मंदिर में आंतरिक तथा बाहरी सुरक्षा के लिये नई निजी सुरक्षा कंपनी क्रिस्टल का ठेका पिछले दिनों फायनल कर दिया था। इसके बाद पूर्व ठेका कंपनी के केएसएस का कार्यकाल 14 जून तक का रह गया था।

नई कंपनी क्रिस्टल को 15 जून से महाकाल में नये सिरे से सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालना था। गुरुवार सुबह से ही कंपनी ने अपने सुरक्षाकर्मियों को महाकालेश्वर मंदिर के आंतरिक तथा बाहरी पाइंट पर तैनात कर दिया था। एक दिन पहले तक जहां निजी सुरक्षाकर्मी काली ड्रेस में नजर आ रहे थे। वहीं आज से उनका ड्रेस कोड बदलकर नीला हो गया है। नई एजेंसी ने गणेश मंडपम और कार्तिकेय मंडपम में व्यवस्था में बदलाव करते हुए यहां महिला कर्मियों की ड्यूटी लगाई है। नई एजेंसी ने पुरानी एजेंसी के कर्मचारियों को काम पर नहीं रखा है।

नई सुरक्षा एजेंसी क्रिस्टल ने मंदिर समिति से हुए अनुबंध के मुताबिक आज से काम शुरू कर दिया है। ठेके की शर्तों के अनुरूप कंपनी से कार्य कराया जायेगा।
संदीप सोनी, प्रशासक महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर