फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर संसद पहुंची Priyanka Gandhi

By AV NEWS

कांग्रेस की सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) का एक बार फिर से फिलिस्तीन प्रेम दिखाई दिया है. उनकी संसद भवन (Parliament) से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

इसमें प्रियंका गांधी एक बैग के साथ दिख रही हैं, जिसमें फिलिस्तीन के सपोर्ट में स्लोगन लिखा हुआ है. इस बैग को लेकर BJP नेता उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. प्रियंका ने इसका जवाब भी दिया है. उन्होंने कहा, “मैं कैसे कपड़े पहनूंगी, इसे कौन तय करेगा. मैं जो चाहूंगी, वही पहनूंगी.”

दरअसल, केरल के वायानाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार को संसद में फिलिस्तीन के समर्थन वाला एक हैंड बैग लेकर पहुंचीं. इस पर लिखा है- ‘फिलिस्तीन आजाद होगा.’ प्रियंका गांधी जो हैंड बैग लेकर आई थीं, उसमें कैफियेह (कबूतर), तरबूज, जैतून की शाखा, फिलिस्तीन कढ़ाई थी. ये सभी शांति का प्रतीक माना जाता है. इस बैग पर फिलिस्तीन झंडे का लाल, हरा, सफेद और काला रंग भी है.

Share This Article