झूलेलाल जयंती पर कल शोभायात्रा

ध्वज दिखाएंगे सीएम, साथ चलेंगे गोविंदा
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। झूलेलाल जयंती पर ऐतिहासिक शोभा यात्रा वाहन रैली रविवार 30 मार्च को टॉवर चौक से निकलेगी। जिसे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव केसरिया ध्वज दिखाएंगे वाहन रैली में फिल्म स्टार गोविंदा भी शामिल होंगे।
सिंधु जागृत समाज द्वारा सिंधी समाज के इष्ट देवता भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव चेटीचंड महापर्व को लेकर बैठक संपन्न हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि रविवार 30 मार्च को प्रात: 10 बजे टॉवर चौक फ्रीगंज से सिंधु जागृत समाज द्वारा वाहन रैली एवं शोभायात्रा निकाली जाएगीं। जिसमें सर्वप्रथम भगवान झूलेलाल का बेराणा ज्योत के साथ कंडाव प्रसाद वितरण करते हुए चलेंगे। कई विंटेज कारें, खुली जीपों में समाज के वरिष्ठजन एवं अध्यक्षजन एवं डीजे गाडिय़ां, चार पहिया, दो पहिया वाहन, हजारों की संख्या में महिला-पुरुष एवं बच्चे सम्मिलित होंगे।
गीता कॉलोनी एवं सिंधी कॉलोनी से शोभायात्रा पहले टॉवर चौक पर आएगी। टॉवर चौक से इंदिरा नगर तक पूरी शोभायात्रा का लाइव टेलीकास्ट टॉवर चौक पर लगाई गई स्क्रीन पर होता रहेगा। इंदिरा नगर पंचायत द्वारा भोजन प्रसादी रहेगी। टॉवर चौक से इसी प्रकार गीता कॉलोनी मंदिर में भगवान झूलेलाल की सुबह ९ बजे महाआरती होगी। 10 बजे मंदिर से पारिवारिक शोभा यात्रा शुरू होकर टॉवर पहुंचेगी। शाम 5.30 बजे 511 दीपों से भगवान झूलेलाल की महाआरती होगी। सिंधी गायिका सीमा मोटवानी द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएंगे।