Advertisement

3 इडियट्स के प्रोफेसर का निधन

3 Idiots फिल्म में यूं तो लगभग सभी किरादार यादगार रहे हैं, लेकिन एक सख्त प्रोफेसर जिन्होंने रैंचो को किताब की डेफिनेशन सुनाने के लिए कहा था, उसे शायद ही कोई भूला होगा। ये किरदार अच्युत पोतदार नाम के सीनियर एक्टर ने किया था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

सोमवार को ठाणे थाणे के जूपिटर हॉस्पिटल में 91 साल की उम्र में अच्युत पोतदार का निधन हो गया। वह यहां खराब सेहत के चलते पिछले कुछ दिनों से भर्ती थे। बताया जा रहा है कि 19 अगस्त, यानी आज ठाणे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

एक्टिंग से पहले भारतीय सेना और इंडियन ऑयल में दी सेवाएं

Advertisement

अच्युत पोतदार ने कई यादगार फिल्मों और टीवी के सीरियलों में काम किया। मगर इससे पहले वह भारतीय सेना में थे और 1967 में रिटायर हो गए। इससे मध्य प्रदेश के रीवा में उन्होंने बतौर प्रोफेसर काम किया। इसके अलावा इंडियन ऑयल कॉर्पो रेशन में भी कार्यरत रहे। लेकिन एक्टिंग का जुनून उनमें बहुत पहले से था और 1980 के दशक में 44 साल की उम्र में उन्होंने फिल्मों और टेलीविजन का रुख किया। अपने चार दशक से भी ज्यादा लंबे कॅरियर में वो कई यादगार फिल्मों का हिस्सा रहे। इसमें ‘3 ईडियट्स’ के अलावा एश्वर्या राय बच्चन और अक्षय खन्ना की फिल्म ‘आ अब लौट चलें’ और विद्या बालन की ‘परिणीता’ का नाम शामिल है।

125 से ज्यादा हिंदी और मराठी फिल्में कीं

Advertisement

अच्युत पोतदार ने अपने करियर के दौरान 125 से अधिक हिंदी और मराठी फिल्में कीं। उनकी फिल्मोग्राफी में आक्रोश, अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है, अर्ध सत्य, तेजाब, परिंदा, राजू बन गया जेंटलमैन, दिलवाले, रंगीला, वास्तव, हम साथ साथ हैं, परिणीता, लगे रहो मुन्ना भाई, दबंग 2 और वेंटिलेटर जैसे नाम शामिल हैं।

आमिर खान और राजकुमार हिरानी की ब्लॉकबस्टर फिल्म 3 ईडियट्स में पोतदार ने सख्त प्रोफेसर का रोल निभाया था। प्रोफेसर के साथ रैंचो की नोकझोंक को ऑडियंस ने काफी पसंद किया और ये लोगों के जहन में बैठ गई। फिल्मों के साथ ही उन्होंने कई चर्चित टीवी सीरियल्स में भी काम किया।

 

Related Articles