पीथमपुर :जहरीले कचरे को लेकर हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, दो ने किया आत्मदाह का प्रयास

By AV NEWS

यूनियन कार्बाइड का कचरा पीथमपुर में जलाने को लेकर विरोध प्रदर्शन ने लिया विवाद का रूप

भोपाल से 40 साल बाद पीथमपुर भेजे गए यूनियन कार्बाइड के 337 मीट्रिक टन जहरीले कचरे को जलाने का यहां विरोध हो रहा है। आंदोलनकारियों में शामिल राजकुमार रघुवंशी ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। पास ही में खड़ा राजू पटेल भी आग की चपेट में आ गया। दोनों को इंदौर में चोइथराम अस्पताल के बर्न यूनिट आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

इससे भड़के आंदोलनकारी रामकी एनवायरो इंडस्ट्रीज जाने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने बैरिकेडिंग करके उन्हें रोक लिया है। उधर, बस स्टैंड पर चल रहे धरना प्रदर्शन के मद्देनजर वाहनों को महेंद्रा ब्रिज होते हुए पावर हाउस चौराहे से डायवर्ट किया गया है। यहां मौजूद महिलाओं ने चूड़ियां इकट्‌ठा कर जनप्रतिनिधियों को भेजने की बात कही है।

पीथमपुर बचाओ समिति के सदस्य भी दिल्ली से लौटकर प्रदर्शन स्थल पहुंच गए हैं। वहीं, गुरुवार से अनशन पर बैठे किसान संदीप रघुवंशी ने कहा है कि जहरीला कचरा यहां से वापस जाने तक अनशन जारी रहेगा।

Share This Article