Advertisement

PUBG India के लिए शुरू हुआ प्री-रजिस्ट्रेशन,यहां जानें सबकुछ

Battlegrounds Mobile India (देसी PUBG) का प्री-रजिस्ट्रेशन अब गूगल प्ले स्टोर पर शुरू हो गया हैं। कंपनी ने वीडियो जारी कर पहले ही इस बात की जानकारी दे दी थी कि प्री-रजिस्ट्रेशन 18 मई से शुरू होगा। गेम को Krafton ने डेवेलप किया है। इसे गेम को PUBG मोबाइल के रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि Krafton ने अभी तक खेल के रिलीज की कोई निश्चित तारीख की पुष्टि नहीं की है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कंपनी जल्द ही इसकी लॉन्च डेट की घोषणा कर देगी। बता दें कि PUBG मोबाइल को पिछले साल भारत में बैन कर दिया गया था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

तो चलिए अब आपको बताते हैं कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें और इससे जुड़ी सभी डिटेल्स:

Battlegrounds Mobile India के लिए ऐसे करें रजिस्टर

Advertisement

इसके अपने Android फोन पर Google Play Store पर जाएं। या डेस्कटॉप सर्च ब्राउज़र खोलें।

यहां बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को सर्च करें। सर्च करें समय ये ध्यान रखें की आप इस गेम की स्पेलिंग (spelling) सही लिख रहे हों।

Advertisement

अब आपको सर्च में गेम शो होने लगेगा। यहां लिखा होगा ‘Coming Soon’। इस पर टैप करें और प्री-रजिस्टर लिंक पर टैप करें। ध्यान देने वाली बात यह है कि गेम के लिए रजिस्टर करने से पहले ये चेक करलें की इस सेल का डेवलपर ‘क्राफ्टन’ हो। बस सावधान रहें कि आप कोई फेक लिंक पर क्लिक न करलें।

याद रखें, गेम अभी डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं है। यह गेम अभी केवल प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध है, जिसका मतलब है कि जब गेम सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा तो कंपनी द्वारा आपको सतर्क किया जाएगा।

प्री-रजिस्टर करने वाले यूजर्स को चार रिवॉर्ड मिलेंगे: रिकॉन मास्क, रिकॉन आउटफिट, सेलिब्रेशन एक्सपर्ट टाइटल और 300 एजी, ये नाम गेम में नई करेंसी से जुड़े होंगे। क्राफ्टन के अनुसार, यह रिवॉर्ड विशेष रूप से उन गेम लवर्स को मिलेंगे जो इसके लिए प्री-रजिस्ट्रेशन करा लेंगे। यह खेल भारत तक ही सीमित है। यह एक बैटल रॉयल गेम है, जहां कई खिलाड़ी इसे खेल सकेंगे। पबजी मोबाइल की तरह ही, जो खिलाड़ी गेम में आखिर तक लड़ेगा वही विजेता होगा।

नए वर्जन के इस्तेमाल की प्राइवेसी पॉलिसी भी आई है। प्राइवेसी पॉलिसी में 18 साल के अंदर के प्लेयर्स के लिए कई पाबंदियां हैं। प्राइवेसी पॉलिसी के मुताबिक, जो प्लेयर 18 साल के अंदर के होंगे उन्हें गेम खेलने के लिए पैरेंट्स की इजाजत चाहिए होगी। प्राइवेसी पॉलिसी के अनुसार अगर आप 18 साल से कम उम्र के है तो आपको पेरेंट्स या अभिभावक का मोबाइल नंबर बताना होगा। साथ ही इस बात को कंफर्म करना होगा कि आप गेम खेलने के योग्य है।

Related Articles