‘Pushpa 2: The Rule’ का टीजर YouTube पर 4 करोड़ के पार

नई दिल्ली: ‘पुष्पा 2 द रूल’ का टीजर रिलीज हो गया है. पुष्पा 2 का टीजर काफी सुर्खियां बटोर रहा है. पुष्पा का उसमें अंदाज भी एकदम नजर आ रहा है, लेकिन स्टाइल पुराने पुष्पा वाला ही है. पुष्पा 2 के टीजर में जिस तरह का लुक अल्लू अर्जुन का नजर आ रहा है, वह बहुत ही अनोखा है.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस लुक को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और उनके स्टाइल की भी जमकर तारीफ हो रही है. हालांकि इस टीजर को देखकर यह भी कहा जा सकता है कि यह पुष्पा के थीम से एकदम अलग है. फिर पुष्पा द राइज को जहां छोड़ा गया था, और पुष्पा कहां है (7 अप्रैल 2023 में रिलीज) टीजर में जो दिखाया गया था, यह टीजर उससे एकदम अलग है.
इस तरह मेकर्स ने पुष्पा 2 के जरिये फैन्स को एकदम अनोखा सरप्राइज दिया है. अगर पुष्पा 2 के तेवर ऐसे ही रहते हैं तो इसे 1500 करोड़ के पार होने से कोई नहीं रोक सकता है.









