पुष्पा झुकेगा नहीं, आसमान में उड़ेगा

बाजार में अलग-अलग तरह की पतंगों की भरमार, कानपुर, अहमदाबाद से आ रही

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

1400 जयपुर और दिल्ली की डोर की डिमांड, 350 से रुपए कीमत

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। पुष्पा झुकेगा नहीं… अब आसमान में उड़ेगा, चौंकिए मत, यहां हम साउथ की सुपर स्टार फिल्म पुष्पा की नहीं बल्कि पतंगों की बात कर रहे हैं। इस बार मकर संक्रांति के लिए पतंगों का बाजार सजने लगा है। कई तरह की पतंग अलग-अलग शहरों से मंगवाई गई हैं।

advertisement

खास बात यह है कि पतंग पर भी पुष्पा का क्रेज छाया हुआ है जो अभी से पतंगबाजों के सिर चढक़र बोल रहा है। साउथ के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन के अलावा यश, जूनियर एनटीआर और रामचरण को फोटो भी पतंग पर बनी है जिसके चलते कहा जा रहा है कि पुष्पा झुकेगा नहीं बल्कि आसमान में उड़ेगा और पेंच भी लड़ाएगा। इसके अलावा बच्चों के बीच फेमस कार्टून कैरेक्टर छोटा भीम की पतंग भी मौजूद है।

जयपुर और दिल्ली का मांझा सबसे अच्छा
राजा ने बताया कि पतंग उड़ाने के लिए सबसे जरूरी चीज डोर ही है। इस बार जयपुर और दिल्ली से डोर मंगवाई गई है। यह काफी अच्छा होती है और इसे खूब पसंद भी किया जा रहा है। इसमें बरेली के अलावा सुता हुआ मांझा भी मंगवाया गया है। 350 रुपए में 4 रील और 1400 रुपए में 6 रील मांझा बेचा जा रहा है।

advertisement

इन शहरों से आ रही पतंग
तोपखाना स्थित बबलू पतंग सेंटर के राजा ने बताया कि मुख्य रूप से कानपुर, बरेली और अहमदाबाद से पतंग मंगवाई गई है। इसमें मटका पतंग, झालकर, रामपुरी, मेटल, ढाल, मैदानी पतंग आदि शामिल है। इनकी कीमत १२० रुपए कोड़ी यानी २० पतंग से शुरू होती और 600 रुपए कोड़ी तक जाती है।

बच्चों में कार्टून कैरेक्टर की डिमांड
बच्चों के लिए भी काफी वैरायटी में पतंग मौजूद है। इसमें फेमस कार्टून कैरेक्टर छोटा भीम, डोरेमॉन आदि शामिल है। बच्चे भी इसे काफी पसंद कर रहे हैं। मकर संक्रांति में 14 दिन शेष हैं। ऐसे में जैसे-जैसे दिन बीतेगा पतंगबाजी का खुमार बढ़ता जाएगा। पतंग के दुकानदारों को भी अच्छे कारोबार की उम्मीद है।

Related Articles

close