Thursday, June 8, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:आत्महत्या का स्टेटस डाला और फांसी लगाई

उज्जैन:आत्महत्या का स्टेटस डाला और फांसी लगाई

सुबह मां चाय के लिए जगाने पहुंची तो फंदे पर लटका देखा

उज्जैन। प्रायवेट अस्पताल में सफाई कार्य करने वाले युवक ने बीती रात अज्ञात कारणों के चलते दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोस्तों ने सुबह उसका मोबाइल स्टेटस देखा जिसमें लिखा था मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा हूं। किसी को परेशान न करें। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है। मनीष पिता रामचंदर डागर निवासी राजीव गांधी नगर मालनवासा प्रायवेट अस्पताल में सफाईकर्मी था। घर में मेहमान होने की वजह से वह अकेला अलग कमरे में सोया था। रात करीब 2.55 बजे मनीष ने मोबाइल व्हाट्सएप पर स्टेटस डाला जिसमें लिखा था मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा हूं, किसी को परेशान न किया जाये।

हालांकि देर मनीष के स्टेटस को किसी ने नहीं देखा। सुबह उसकी मां आसाबाई चाय पीने के लिये मनीष को जगाने उसके कमरे में पहुंची तो बेटे को फंदे पर लटका देखा। परिजनों ने इसकी पुलिस को सूचना दी। मनीष के भाई गोपाल ने बताया कि पिता सामाजिक शोध संस्था भरतपुरी में चतुर्थश्रेणी कर्मचारी है। मनीष के दो बच्चे हैं। रविवार को घर पर मेहमान थे इस कारण मनीष अपने कमरे में अकेला सोया था उसने किन कारणों के चलते आत्महत्या की इसकी किसी को जानकारी नहीं।

WhatsApp Image 2021 03 15 at 11.49.22 AM

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!