बैडमिंटन चैंपियनशिप में क्वालिफाइंग मुकाबले शुरू

राज्यस्तरीय चैंपियनशिप के लिए अब तक प्रदेश के 200 खिलाड़ी आ चुके हैं

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। मप्र बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से आयोजित स्टेट जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में मंगलवार की सुबह आठ बजे से क्वालिफाइंग मुकाबले की शुरुआत हो गई। अब करीब २०० खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में जौहर दिखाने के लिए आ चुके हैं। नानाखेड़ा स्थित राजमाता विजयाराजे सिंधिया बहुउद्देशीय खेल परिसर में जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित जी.एच. रायसोनी मेमोरियल 58वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अंडर-17 और अंडर-19 वर्गों के बालक एवं बालिकाओं के सिंगल्स, डबल्स एवं मिश्रित युगल (मिक्स्ड डबल्स) मुकाबले खेले जाएंगे।

जिला बैडमिंटन एसोसिएशन अध्यक्ष वैभव यादव एवं सचिव अनुराग शर्मा ने बताया कि सोमवार को खिलाडिय़ों ने अभ्यास किया। एसोसिएशन की ओर से खिलाडिय़ों को सभी सुविधाएं मुहैया करवाई गई हैं। सुबह आठ बजे कोर्ट में क्वालिफाइंग मुकाबले का दौर शुरू हुआ। उन्होंने बताया कि यहां के विजेता खिलाड़ी मध्यप्रदेश वेस्ट ज़ोन के लिए क्वालिफाई होंगे। प्रतियोगिता में एक लाख पच्चीस हजार से अधिक की राशि विजेताओं को दी जाएगी। उन्होंने बताया कि तीन अगस्त होने वाली इस प्रतियोगिता में करीब ४०० खिलाडिय़ों के शामिल होने की संभावना है। एसोसिएशन की ओर से खिलाडिय़ों के ठहरने से लेकर अन्य सभी सुविधाएं जुटाई गई हैं।

शहर के लिए यह बड़ी उपलब्धि
वैभव यादव ने बताया कि एसोसिएशन का यही प्रयास है कि प्रदेश की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले। पिछले दस सालों में यहां ऐसी कोई प्रतियोगिता नहीं हुई जिससे खिलाडिय़ों को अपने जौहर दिखाने का मौका मिले। इस मायने में यह प्रतियोगिता शहर के खेल जगत के लिए बड़ी उपलब्धि है। 2016 में वेस्ट ज़ोन नेशनल चैंपियनशिप के बाद यह पहला बड़ा आयोजन है। जो जिला एसोसिएशन की ओर से आयोजित किया जा रहा है।

Related Articles

close