खाद के लिए इंतजार सुबह 5 बजे से कतार

चूल्हा चौका छोड़ महिलाएं भी पहुंचीं

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

उज्जैन। पिछले दिनों हुई बारिश से सोयाबीन की फसल खराब होने के बाद अब किसान रबी सीजन की तैयारियों में जुट गए हैं। इसके लिए एक बार फिर से खाद के लिए जद्दोजहद शुरू हो गई है। मंगलवार अलसुबह कृषि उपज मंडी स्थित खाद वितरण केंद्र पर ऐसा ही नजारा देखने को मिला जहां सुबह ५ बजे से ही किसान पहुंच गए।

केंद्र पर ताले लटके होने के बाद किसानों ने वहीं डेरा डाल दिया और बैठ गए। खास बात यह थी कि महिलाएं भी चूल्हा चौका छोड़ खाद लेने की कतार में लगी नजर आईं। इस संबंध में जब घट्टिया से आए कृषक बालू सिंह और बकानिया के उमरावजी से बात की तो उन्होंने बताया कि आधार कार्ड और पावती पर एक किसान को अभी 10 बोरी इफ्को खाद मिल रहा है। सुबह जल्दी आ गए ताकि देर ना हो जाए।

advertisement

Related Articles

close