रागदारी संगीत समारोह का आयोजन 8 जुलाई को

उज्जैन। रागदारी संगीत संस्थान उज्जैन के तत्वावधान में ‘वाहने सिस्टर्स’ ने 8 जुलाई को कलागुरु स्व. डीके वाहने के अवतरण दिवस पर सामाजिक शोध संस्थान सभागृह भरतपुरी में सांय 6 बजे आयोजन किया जाएगा। इसमें राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय कलाकार उस्ताद शाहिद परवेज़ खान (सितार-पुणे), रागिनी देवले (गायन-मुंबई), श्रुतिशील उद्धव (तबला-मुंबई) शिरकत करेंगे तथा संस्थागत शिष्यों का वाद्यवृंद होगा। यह आयोजन नि:शुल्क है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!