प्रतिबंधित पॉलीथिन पर छापामार कार्रवाई तीन जगह से 13.5 क्विंटल पॉलीथिन जब्त

3 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया, आगे भी चलती रहेगी कार्रवाई

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को एक के बाद एक तीन स्थानों पर कार्रवाई करते हुए साढ़े तेरह क्विंटल प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त की। टीम ने 3 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया।

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से नगर निगम द्वारा प्रतिबंधित पॉलीथिन के इस्तेमाल पर नकेल कसने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को निगम टीम सबसे पहले दौलतगंज मंडी स्थित कमला ट्रेडर्स पहुंची। जहां से अधिकारियों ने 50 किलो अमानक पॉलीथिन जब्त किया और 3 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। इसके बाद टीम को सूचना मिली कि आगर रोड उद्योगपुरी स्थित गोल्डन ट्रांसपोर्ट पर भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन मंगवाई गई है।

advertisement

टीम ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी और करीब ८ क्विंटल प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त की। यहीं पर कुछ दूरी पर स्थित नफीस ट्रेडर्स पर भी भारी मात्रा में छुपाकर रखी अमानक पॉलीथिन को टीम ने जब्त किया। यहां से ५ क्विंटल पॉलीथिन जब्त की गई। टीम का कहना है कि इस तरह की छापामार कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

advertisement

Related Articles