Advertisement

11 से 15 अक्टूबर तक अस्त-व्यस्त रहेगा रेल यातायात

यार्ड रिमॉडलिंग के कारण पांच दिनों तक 4 ट्रेनें निरस्त रहेंगी, एक दर्जन से अधिक मार्ग बदलकर गुजरेगी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। उज्जैन रेलवे स्टेशन पर 11 से 15 अक्टूबर तक यार्ड रिमॉडलिंग कार्य किया जाएगा। इसके चलते रेल यातायात प्रभावित होगा। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है। इस दौरान रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित होगा। यार्ड के आधुनिकीकरण के लिए लिए गए इस 5-दिवसीय मेगा ब्लॉक से रतलाम मंडल का पूरा रेल नेटवर्क प्रभावित होगा। इस दौरान 4 ट्रेनें पूरी तरह निरस्त की गई है और लगभग 12 से अधिक ट्रेनों का रूट बदल गया है।

सबसे बड़ी समस्या पैसेंजर ट्रेनों के साथ आई है। उज्जैन की ओर आने वाली 12 पैसेंजर ट्रेनें उज्जैन तक नहीं आएंगी। उदाहरण के लिए, भोपाल से आने वाली 59320 पैसेंजर मक्सी स्टेशन पर ही रुक जाएगी, जबकि इंदौर की ओर जाने वाली कई ट्रेनें फतेहाबाद चंद्रावतीगंज से यात्रा शुरू और खत्म होंगी। इससे उज्जैन के यात्रियों को अब इन वैकल्पिक स्टेशनों से आगे की यात्रा करनी होगी।

Advertisement

लंबी दूरी की ट्रेनों पर भी असर

प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों जैसे नई दिल्ली-डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस को उज्जैन के बजाय रतलाम, फतेहाबाद होते हुए इंदौर की ओर मोड़ा गया है। इसी तरह, इंदौर से उत्तर भारत की ओर जाने वाली ट्रेनें अब देवास और मक्सी के नए ठहराव के साथ भोपाल की ओर बढ़ेंगी। वंदे भारत एक्सप्रेस सहित करीब 11 महत्वपूर्ण ट्रेनों के समय को 4 घंटे तक का रिशेडयूल किया गया है, जिसका मतलब है कि यात्रियों को लंबे इंतज़ार के लिए तैयार रहना होगा।

Advertisement

मार्ग बदलकर चलने वाली अन्य प्रमुख ट्रेनें

14 अक्टूबर को 05561 रक्सौल वटवा स्पेशल वायादमोह-बीना-गुना-रुठियाई-सोगरिया-कोटा-नागदा-रतलाम चलेगी।

12 अक्टूबर 09309 इंदौर-निजामुद्दीन स्पेशल वाया इंदौर-फतेहाबाद -रतलाम-नागदा चलेगी।

11 एवं 13 अक्टूबर को 09310 निजामुद्दीन-इंदौर स्पेशल वाया नागदा-रतलाम-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी।

10 से 14 तक 17606 भगत की कोठी-काचिगुडा एक्सप्रेस वाया रतलाम-फतेहाबाद-लक्ष्मीबाई नगर -देवास-मक्सी चलेगी।

10 एवं 13 अक्टूबर को 09085 मुम्बई सेंट्रल इंदौर स्पेशल वाया रतलाम-धौसवास-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी।

11 से 14 अक्टूबर इंदौर-मुम्बई सेंट्रल स्पेशल वाया इंदौर फतेहाबाद चंद्रावतीगंज-धौसवास-रतलाम चलेगी।

निरस्त रहने वाली 4 ट्रेनें

19341 नागदा-बीना एक्सप्रेस, (11-15 अक्टूबर तक)
19342 बीना-नागदा एक्सप्रेस (12-16 अक्टूबर तक)
69214 इंदौर-उज्जैन पैसेंजर (11-15 अक्टूबर तक)
69213 उज्जैन-इंदौर पैसेंजर (11-15 अक्टूबर तक)

यह ट्रेनें दोनों ओर से मार्ग परिवर्तित कर चलेंगी

20156 नई दिल्ली डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस वाया नागदा-रतलाम-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज-इंदौर-डॉ. अम्बेडकर नगर चलेगी।

20416 इंदौर-वाराणसी एक्सप्रेस वाया इंदौर – देवास- मक्सी- संत हिरदाराम नगर चलेगी।

20414 इंदौर वाराणसी एक्सप्रेस वाया इंदौर-देवास- मक्सी- संत हिरदाराम नगर चलेगी।

 09525 हापा-नाहरलगून स्पेशल वाया नागदा-कोटा-रुठियाई-ग्वालियर चलेगी।

14115 डॉ. अम्बेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस वाया इंदौर-देवास-मक्सी-संत हिरदाराम नगर चलेगी।

12919 डॉ. अम्बेडकर नगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस इंदौर-फतेहाबाद-उज्जैन- मक्सी- संतहिरदाराम नगर होकर चलेगी।

22193 दौंड-ग्वालियर एक्सप्रेस वाया नागदा-कोटा-रुठियाई-ग्वालियर चलेगी।

20961 उधना-बनारस एक्सप्रेस वाया वाया नागदा-कोटा-रुठियाई-ग्वालियर चलेगी।

19313 इंदौर पटना एक्सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद-उज्जैन-मक्सी-संतहिरदाराम नगर चलेगी।

18233 इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस वाया इंदौर- देवास-मक्सी- संतहिरदाराम नगर चलेगी।

 04715- बीकानेर साईनगर शिरडी स्पेशल वाया कोटा-सोगरिया-गुना-बीना-निशातपुरा-भोपाल चलेगी।

 09465 अहमदाबाद दरभंगा स्पेशल क्लोन वाया नागदा-कोटा-रुठियाई-गुना चलेगी।

09343 बान्द्रा टर्मिनस बढऩी स्पेशल वाया नागदा-कोटा- सोगरिया-गुना-बीना चलेगी।

 11704 डॉ. अम्बेडकर नगर रीवा एक्सप्रेस वाया इंदौर-देवास-मक्सी-संतहिरदाराम नगर चलेगी।

20844 भगत की कोठी बिलासपुर एक्सप्रेस वाया कोटा-सोगरिया-गुना-बीना-निशातपुरा-भोपाल चलेगी।

20846 बीकानेर बीलासपुर एक्सप्रेस वाया कोटा-सोगरिया-गुना-बीना-निशातपुरा- भोपाल चलेगी।

 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज-उज्जैन -मक्सी- संत हिरदाराम नगर चलेगी।

14309/17  लक्ष्मीबाई नगर-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस वाया लक्ष्मीबाई नगर-देवास -मक्सी चलेगी।

11125/21125 रतलाम-ग्वालियर व भिंड एक्सप्रेस वाया रतलाम-फतेहाबाद – इंदौर-देवास- मक्सी चलेगी।

22645 इंदौर-त्रिवेंद्रम उत्तर एक्सप्रेस वाया इंदौर-देवास-मक्सी-संत हिरदाराम नगर चलेगी।

19303 इंदौर-भोपाल एक्सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज- उज्जैन- मक्सी-संतहिरदाराम नगर चलेगी।

12913 इंदौर-नागपुर एक्सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज- उज्जैन-मक्सी-संतहिरदाराम नगर चलेगी।

19301 डॉ. अम्बेडकर नगर यशवंतपुर एक्सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद-उज्जैन- मक्सी-संतहिरदाराम नगर चलेगी।

09189 मुम्बई सेंट्रल कटिहार स्पेशल वाया रतलाम-नागदा-कोटा-सोगरिया-रुठियाई-गुना-बीना चलेगी।

5 दिन शॉर्ट टर्मिनेट/ आंशिक रूप से निरस्त ट्रेनें

69211/12 उज्जैन-इंदौर पैसेंजर, 69231/32 उज्जैन-चित्तौडग़ढ़ पैसेंजर फतेहाबाद से चलेगी तथा उज्जैन से फतेहाबाद के बीच निरस्त रहेगी ।

 59306/07 उज्जैन-इंदौर पैसेंजर व 59388/८७ इंदौर-नागदा पैसेंजर विक्रमनगर रेलवे स्टेशन से चलेगी।

59320/19 भोपाल-उज्जैन पैसेंजर मक्सी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा मक्सी से उज्जैन के मध्य निरस्त रहेगी।

19340/39 भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस, नागदा से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा भोपाल से नागदा के मध्य निरस्त रहेगी।

11अक्टूबर को बीना से चलने वाली 19324 बीना-नागदा एक्सप्रेस मक्सी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा मक्सी से नागदा के मध्य निरस्त रहेगी।

Related Articles