ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान रेल यात्रियों को मिलेगी सुविधा

By AV NEWS

विशेष ट्रेन का संचालन, रतलाम मंडल से गुजरेगी

स्पेशल किराये के साथ कई ट्रेनों का परिचालन

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान रेल यात्रियों की सुविधा को घ्यान में रखकर रेलवे द्वारा अनेक विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इनमें से अधिकांश ट्रेन रतलाम मंडल के कई प्रमुख शहरों से होकर निकलेगी। इससे यात्रियों को लाभ होगा।

सिकंदराबाद से उदयपुर सिटी

रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव के साथ सिकंदराबाद से उदयपुर सिटी के मध्य 07123/07124 सिकंदराबाद उदयपुर सिटी स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन किया जाएगा। इस ट्रेन के दोनों दिशाओं में दो-दो फेरों का परिचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 07123 सिकंदराबाद उदयपुर सिटी स्पेशल 16 एवं 23 अप्रैल, मंगलवार को 23.50 बजे चलकर रतलाम मंडल के शुजालपुर (22.57/22.59, बुधवार), उज्जैन (00.40/00.45, गुरुवार) एवं नागदा ( 02.00/02.15) होते हुए गुरुवार को 17.45 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07124 उदयपुर सिटी सिकंदराबाद स्पेशल 20 एवं 27 अप्रैल, शनिवार को उदयपुर सिटी से 16.05 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा (07.25/07.40, शनिवार), उज्जैन (09.00/09.05) एवं शुजालपुर (11.00/11.02) होते हुए सोमवार को सुबह 09.45 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोलारम, मेडचल, कामारेड्डी, निजामाबाद, बासर, मुदखेड़, नांदेड़, पूर्णा, बसमत, हिंगोली डेक्कन, वाशिम, अकोला, मलकापुर, खंडवा, इटारसी, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, शुजालपुर, उज्जैन, नागदा, शामगढ़, कोटा, सवाई माधोपुर, जयपुर, अजमेर, नसिराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, मावली एवं राणाप्रताप नगर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में फस्र्ट एसी कम सेकंड एसी, सेकंड एसी, छ: थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

बान्द्रा टर्मिनस-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-बांद्रा टर्मिनस चलाई जाएगी

09097 बान्द्रा टर्मिनस-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा स्पेशल 21 अप्रैल से 30 जून तक हर रविवार को 09.50 बजे चलकर सोमवार सुबह 7.25 बजे रतलाम होकर मंगलवार सुबह 10 बजे वैष्णोदेवी कटरा पहुंचेगी। 09098 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल 23 अप्रैल से 2 जुलाई तक श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से हर मंगलवार को 09.40 बजे चलकर बुधवार रात 10.38 बजे रतलाम होकर गुरुवार सुबह 10.10 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसमें थर्ड एसी इकोनॉमी एवं एसी चेयरकार श्रेणी के कोच रहेंगे।

हापा-नाहरलगुन-हापा स्पेशल ट्रेन 17 से चलेगी

09525 हापा-नाहरलगुन स्पेशल 17 अप्रैल से 26 जून तक हापा से प्रति बुधवार को रात १२.40 बजे चलकर दोपहर 12.55 रतलाम, 01.5 बजे नागदा, 3.०5 बजे उज्जैन होकर शुक्रवार शाम 4 बजे नाहरलगुन पहुंचेगी। वापसी में 09526 नाहरलगुन-हापा स्पेशल 20 अप्रैल से 29 जून तक नाहरलगुन से हर शनिवार को 10 बजे चलकर सोमवार सुबह 8.45 बजे उज्जैन, 9.38 बजे नागदा, 10.20 बजे रतलाम होकर मंगलवार रात 12.30 बजे हापा पहुंचेगी। इसमें सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी एवं एसएलआर सहित कुल 22 कोच रहेंगे।

मुंबई सेंट्रल-बनारस-मुंबई सेंट्रल एसी स्पेशल 17 अप्रैल से 26 जून तक चलेगी

09183 मुंबई सेंट्रल-बनारस स्पेशल 17 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक बुधवार को रात 10.50 बजे मुंबई सेंट्रल से चलकर गुरुवार सुबह 8.40 बजे रतलाम होकर शुक्रवार सुबह 10.15 बने बनारस पहुंचेगी। 09184 बनारस-मुंबई सेंट्रल 19 अप्रैल 28 जून तक बनारस से प्रति शुक्रवार को दोपहर २.30 बजे चलकर शाम 5.45 बजे रतलाम होकर रविवार सुबह 4.20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। इसमें फस्र्ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी, थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी के कोच रहेंगे।

चार स्पेशल ट्रेन के फेरे में विस्तार

गाड़ी संख्या 09117 सूरत सुबेदारगंज स्पेशल, जिसका अंतिम फेरा 12 अप्रैल निर्धारित है, अब 28 जून तक सूरत से प्रति शुक्रवार को चलेगी।गाड़ी संख्या 09118 सुबेदारगंज सूरत स्पेशल, जिसका अंतिम फेरा 13 अप्रैल निर्धारित है अब 29 जून तक सुबेदारगंज से प्रति शनिवार को चलेगी। इसके आगमन-प्रस्थान समय, ठहराव, कोच कंपोजिशन एवं ट्रेन चलने के दिन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Share This Article