लोक निर्माण विभाग सेतु बनाएगा ब्रिज, रेलवे करेगा सिर्फ सुपरविजन
उज्जैन। सिंहस्थ 2028 के लिए फ्रीगंज में बनने वाले नए ओवरब्रिज के लिए रेलवे के हिस्से पर ब्रिज का निर्माण लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग बनाएगा लेकिन इसका सुपरविजन रेलवे ही करेगा। इसके लिए रेलवे ने ड्राइंग तैयार कर रतलाम से मुंबई भेज दी है, जिसे मुम्बई मुख्यालय से हरी झंडी का इंतजार है।
फ्रीगंज में नए ब्रिज का निर्माण बंद हो चुके बिनोद मिल तरफ बनाने की योजना तैयार है। योजना के अंतर्गत रेलवे फाटक नहीं होने के कारण रेलवे द्वारा अपने हिस्से में ब्रिज का निर्माण नहीं किया जाएगा, लेकिन इसका पूरा निर्माण रेलवे के सुपरविजन में ही होगा। इसके लिए टेक्निकल ड्राइंग रेलवे अधिकारियों की देखरेख में ही तैयार हो रही है।
रतलाम स्थित रेलवे मुख्यालय ने इस ड्राइंग को हरी झंडी दे दी है और इसे मुंबई मुख्यालय भेजा गया है, जिसकी मंजूरी मिलने के बाद ही निर्माण कार्य शुरू किया जा सकेगा। अधिकारियों के अनुसार टेंडर को भोपाल में हुई मीटिंग में अनुमति दी जा चुकी है, लेकिन मंत्रालय की मंजूरी मिलना बाकी है। ग्वालियर की एक कंपनी को इसका ठेका देने की तैयारी ही चुकी है। विधिवत टेंडर मंजूर होने के बाद ही काम शुरू हो सकेगा।
बंद होगा रेलवे ट्रैफिक : रेलवे के हिस्से में जब ब्रिज का निर्माण होगा, तब रेलवे का ट्रैफिक रोका जाएगा। यह काम रेलवे के समन्वय से ही संभव हो सकेगा। लोक निर्माण विभाग सेतु इसका निर्माण कराएगा। निर्माण के दौरान ट्रैफिक डायवर्ट करने के लिए पैसा भी शासन द्वारा रेलवे को दिया जाएगा। मुम्बई से ड्राइंग मंजूर होने पर सारी स्थिति साफ हो सकेगी।
फ्रीगंज में नया ब्रिज बनाने की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए रेलवे के साथ समन्वय कर प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है।
-पीएस पंथ, कार्यपालन यंत्री, लोकनिर्माण विभाग सेतु संभाग