Advertisement

Raja Raghuvanshi Murder Case:सोनम, राज को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के पांचों आरोपियों को शिलॉन्ग पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह को दो दिन और पुलिस रिमांड पर सौंपा है। वहीं बाकी तीन आरोपियों विशाल चौहान, आनंद कुर्मी और आकाश राजपूत को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

इससे पहले पुलिस ने सभी आरोपियों का शिलॉन्ग के सिविल अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराया। राजा की पत्नी सोनम समेत सभी आरोपी 18 जून तक पुलिस रिमांड में थे। इस दौरान शिलॉन्ग पुलिस ने पांचों आरोपियों से वारदात का रीक्रिएशन भी कराया।

पूर्वी खासी हिल्स के एसपी विवेक सिम ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल हथियार पर जंग लगा है। हम इसे केंद्रीय फोरेंसिक को भेज रहे हैं, ताकि पता चल सके कि इस पर कोई खून के धब्बे मौजूद हैं या नहीं। हम 90 दिन से पहले ही चार्जशीट तैयार करने की कोशिश करेंगे।

Advertisement

इधर, शिलॉन्ग पुलिस की एक टीम इंदौर में है। गुरुवार को यहां क्राइम ब्रांच थाने में सोनम के यहां काम करने वाले तीन कर्मचारियों को पूछताछ के लिए बुलाया। इनमें दो युवतियां शामिल हैं। पुलिस ने सोनम को इंदौर से यूपी छोड़ने गए टैक्सी ड्राइवर से भी एक घंटे पूछताछ की।

Advertisement

Related Articles