मध्य प्रदेश से खाली हुई राज्यसभा की तीन सीट पर तीनों ही उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। इसमें कांग्रेस को एक और बीजेपी को दो सीट मिल गई हैं।
शुक्रवार दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी का समय था। कोई अन्य उम्मीदवार के नामांकन नहीं भरने से चुनाव की स्थिति नहीं बनी।
मध्य प्रदेश में बीजेपी की तरफ से एमजे अकबर, संपत्तिया उईके और कांग्रेस की तरफ से विवेक तन्खा का कार्यकाल 29 जून को समाप्त हो रहा है।
बीजेपी ने कविता पाटीदार और सुमित्रा बाल्मीक को प्रत्याशी बनाया। जबकि कांग्रेस ने विवेक तन्खा को फिर से राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया। तन्खा ने 30 जून को अपना नामांकन भर दिया था।
वहीं, कविता और सुमित्रा ने 31 मई को अपना नामांकन दाखिल किया। इन तीनों के अलावा किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया। जितने पद उतने आवेदन मिलने से निर्वाचन की स्थिति नहीं बनी। इसलिए तीनों ही उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए।