Advertisement

उज्जैन में एसपी-डीआईजी रहे राकेश गुप्ता आईजी बने

एडीजी उमेश जोगा को मिली ग्वालियर में परिवहन आयुक्त की जिम्मेदारी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। उज्जैन में एसपी-डीआईजी रहे 1999 बैच के आईपीएस राकेश गुप्ता अब आईजी की भूमिका में होंगे। गृह विभाग ने उज्जैन के उनके अनुभव को देखते हुए सिंहस्थ 2028 से पहले यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। अब तक आईजी की भूमिका निभा रहे एडीजी उमेश जोगा को परिवहन आयुक्त बनाकर ग्वालियर भेजा गया है। जोगा ग्वालियर से ही उज्जैन पदस्थ किए गए थे। वह करीब एक साल दो महीने उज्जैन आईजी रहे।

गुप्ता अब तक खेल एवं युवक कल्याण मप्र में संचालक की भूमिका निभा रहे थे। उनकी गिनती सुलझे हुए अफसरों में होती है। वे 2011 से 2013तक उज्जैन एसपी और सिंहस्थ 2016 में डीआईजी रह चुके हैं। उज्जैन में उनकी फिर से पदस्थी का कारण भी सिंहस्थ है। सरकार उनके पिछले सिंहस्थ के अनुभव का लाभ लेना चाहती है। जल्द ही वे पदभार ग्रहण करेंगे।

Advertisement

इंदौर में रहा लंबा कार्यकाल
राकेश गुप्ता का इंदौर में लंबा कार्यकाल रहा है। वे इंदौर रेंज के आईजी, इंदौर के एसएसपी और बाद में इंदौर के ही तीसरे पुलिस कमिश्नर भी रह चुके हैं। उल्लेखनीय है जब तत्कालीन पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर प्रतिनियुक्ति पर गए थे तब राकेश गुप्ता को इंदौर का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया था। इंदौर में डीआईजी रहते हुए राकेश गुप्ता ने कुख्यात सियागंज खड़ी कराई गैंग, कोतवाली क्षेत्र में हुए बोहरा व्यापारी हत्याकांड सहित कई हाई-प्रोफाइल मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

Advertisement

Related Articles