सजा राम भक्त का दरबार, पहुंचे भक्त अपार

श्री हनुमान अष्टमी पर भक्ति की खुशबू से महके मंदिर, बाबा के मंदिरों में सुबह से उमड़े श्रद्धालु

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। श्री हनुमान अष्टमी पर सोमवार को हनुमान मंदिर भक्ति की खुशबू से महक उठे। मंदिर में गूंजती श्री हनुमान चालीसा और रामायण की चौपाइयां के बीच श्रद्धालु बड़ी संख्या में बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे। इस खास पर्व के लिए हनुमान मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया। दिनभर दर्शन-पूजन के साथ धार्मिक अनुष्ठान चलते रहे।

सामाजिक न्याय परिसर स्थित श्री मायापति हनुमान मंदिर में 3 क्विंटल गेंदे से मंदिर को सजाया गया। फूलों से धनुष और भगवान श्रीराम का नाम लिखा गया। मंदिर में भगवान हनुमान जी के बचपन की झांकी भी सजाई गई जिसे देख श्रद्धालु भावविभोर हो गए। पुजारी गणेश राय ने बताया कि हनुमान अष्टमी के मौके पर बाबा का विशेष शृंगार किया गया। इसमें बाबा के एक हाथ में कलश था जो रामराज्य की स्थापना के लिए लाए गए जल के प्रसंग को जीवंत कर रहा था। मंदिर परिसर में भी आकर्षक सजावट की गई। बाबा को लड्डुओं का भोग लगाया गया। शाम 7 बजे महाआरती एवं 7:30 बजे सुंदरकांड पाठ एवं भंडारा होगा जिसकी तैयारियां मंदिर में चलती रहीं।

भगवान सूर्यमुखी हनुमान को पहनाई ड्रायफ्रूट की माला

श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में कोटितीर्थ कुंड के समीप स्थित श्री सूर्यमुखी हनुमान जी का आकर्षक शृंगार किया गया। उन्हें गुलाब और ड्रायफ्रूट से बनी माला पहनाई गई। मंदिरों को भी फूलों से सजाया गया। सुबह आरती का बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं को बूंदी का प्रसाद वितरित किया गया। दोपहर तक बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी था।

बाबा बाल विजय मस्त हनुमान को लगाया 11 हजार लड्डुओं का भोग
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण स्थित श्री बाबा विजय मस्त हनुमान मंदिर में सोमवार सुबह 9 बजे मंगला आरती हुई। इस दौरान बाबा को बेसन के ११ हजार लड्डुओं का भोग लगाया गया। श्रीराम ध्वजा थामे बाबा का राजसी शृंगार किया गया जिनके दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। मंदिर को गेंदा और शेवंती के फूलों से सजाया गया। दोपहर 2 बजे हवन के साथ नौ दिवसीय अखंड रामायण पाठ की पूर्णाहुति एवं शाम ७ बजे मुख्य आरती के बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

108 हनुमान दर्शन

यात्रा की शुरुआत: अंकपात मार्ग स्थित श्री उत्तरामुखी हनुमान मंदिर से 108 हनुमान दर्शन यात्रा की शुरुआत सोमवार सुबह से हुई। जय श्रीराम और जय हनुमान के जयघोष के साथ बाइक से श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए रवाना हुए। सर्द हवा के बीच श्रद्धालुओं में यात्रा को लेकर अपार उत्साह और जोश नजर आया।

Related Articles