अक्षरविश्व एक्सक्लूसिव: रामेश्वरम् में आसानी से होते हैं श्रद्धालुओं को दर्शन
हर दर्शनार्थी को प्रसाद मुफ्त देने में भी आगे हैं तमिलनाडु का यह मंदिर
22 विभिन्न पौराणिक कुंडों के जल से श्रद्धालु को कराया जाता है स्नान
रामेश्वरम् से सुधीर नागर
तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले का श्री रामेश्वरम मंदिर क्राउड मैनेजमेंट के मामले में उज्जैन के महाकाल मंदिर प्रबंधन से बेहतर है, जहां श्रद्धालुओं को आसानी से दर्शन होते हैं। मंदिर प्रबंधन प्रत्येक दर्शनार्थी को प्रसाद के रूप में एक मक्खन बड़ा भी देता है, जबकि महाकाल मंदिर प्रशासन करोड़ों रुपए के लड्डुओुं का विक्रय करने के बाद भी अपनी ओर से प्रसाद तक नहीं दे पाता। रामेश्वरम मंदिर में पूरे देश से हजारों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। यहां समुद्र में अग्नितीर्थ स्नान के बाद 22 विभिन्न पौराणिक कुंडों के जल से श्रद्धालु की स्नान कराते हैं।
ब्रिजनुमा कतार से दर्शन
मंदिर में गर्भगृह के बाहर लकड़ी का एक ब्रिजनुमा स्ट्रक्चर बना हुआ है, जिस पर से प्रत्येक दर्शनार्थी श्री रामेश्वरम के दर्शन आसानी से करते हुए गर्भगृह के सामने तक पहुंच सकता है। इस तरह की दो कतारें होती हैं। मंदिर परिसर में प्रवेश के बाद सिर्फ 25 रुपए में प्रत्येक श्रद्धालु को 22 कुंडों के जल से तीर्थों का स्नान कराया जाता है। मंदिर के कर्मचारी छोटी बाल्टी से पानी निकालकर श्रद्धालुओं को स्नान कराते हैं। इसके बाद कतार में दर्शन कराए जाते हैं। इस पूरी व्यवस्था के दौरान ज्यादा कर्मचारी भी तैनात नहीं होते। मंदिर प्रबंधन का यह क्राउड मैनेजमेंट महाकाल मंदिर प्रबंध समिति सहित अन्य मंदिरों के लिए अनुकरणीय है।
हर श्रद्धालु को मक्खन बड़े का लड्डू भेंट
श्रद्धालुओं को न कर्मचारी ज्यादा रोकते टोकते हैं न ज्यादा परेशान होना पड़ता है। दर्शन के बाद मंदिर ट्रस्ट हर श्रद्धालु को मक्खन बड़े का लड्डू भेंट करता है। मंदिर के बाहर फूल प्रसादी की दुकानें भी सीमित हैं।