परिचित ने झांसा देकर किया दुष्कर्म

बेटी को मिस्त्री ने बनाया शिकार, दोनों गिरफ्तार
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। मां-बेटी ने पिछले दिनों चिमनगंज थाने पहुंचकर प्रापर्टी डीलर और मिस्त्री के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत की। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
पुलिस ने बताया कि सोमवार को एक महिला ने अपनी बेटी के साथ थाने पहुंचकर दोनों के साथ अलग-अलग व्यक्तियों द्वारा दुष्कर्म किए जाने की शिकायत की थी। महिला ने पुलिस को बताया कि ग्राम धतरावदा थाना नागझिरी में रहने वाला 43 वर्षीय फिरोज पिता सरदार से दो वर्ष पहले दुकान पर मुलाकात हुई थी। तभी से उसका घर आना जाना था। इस दौरान फिरोज ने शादी का झांसा देकर पति से अलग करवा दिया फिर शारीरिक शोषण करने लगा। बाद में शादी से इनकार कर दिया।
वहीं उक्त महिला द्वारा स्वयं के मकान का निर्माण कराया जा रहा था। यहां बदरखा निवासी इरफान पिता मंसूर 23 वर्ष मिस्त्री का काम कर रहा था। इसी दौरान एक माह पहले इरफान ने उसकी अवयस्क बेटी को अकेला पाकर चाकू की नोंक पर दुष्कर्म किया साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस ने मां-बेटी की रिपोर्ट पर दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर पीड़िताओं का मेडिकल परीक्षण कराया गया। रिपोर्ट मिलने के बाद सीसीटीवी फुटेज चैक करते हुए अलग-अलग जगह से इरफान और फिरोज को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद भेज भेजा गया।
दोनों के ऑपराधिक रिकार्ड
पुलिस ने बताया कि फिरोज के खिलाफ माधवनगर, पंवासा थाने में मारपीट, गाली-गलौज,, हत्या का प्रयास, एससीएसटी एक्ट, जान से मारने की धमकी व जुआं एक्ट संबंधी धाराओं में केस दर्ज हैं।