Advertisement

रतलाम मंडल ने भीड़ को देखते हुए यात्रियों को दी सुविधा

इंदौर-जोधपुर सहित सात ट्रेनों में अतिरिक्त कोच

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए खास ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उन्हें सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली इंदौर- जोधपुर एक्सप्रेस सहित सात जोड़ी ट्रेनों में अस्थाई रूप से अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।

 

01 जुलाई से 31 जुलाई तक गाड़ी संख्या 12991/12992 उदयपुर सिटी जयपुर उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में 01 नॉन एसी चेयरकार, 01 थर्ड एसी इकानॉमी श्रेणी एवं दो द्वितीय श्रेणी के अतिरिक्त कोच लगेंगे। 01 जुलाई से 29 जुलाई, तक गाड़ी संख्या 19608 मदार जं. कोलकाता में तथा 04 जुलाई से 01 अगस्त तक गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता मदार जं. एक्सप्रेस में 01 एक सेकंड एसी, 01 थर्ड एसी इकानॉमी श्रेणी एवं 01 स्लीपर श्रेणी के अतिरिक्त कोच लगेंगे।

Advertisement

06 जुलाई से 27 जुलाई तक गाड़ी संख्या 19601 उदयपुर सिटी न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस में तथा 08 से 29 जुलाई, 2024 तक गाड़ी संख्या 19602 न्यू जलपाईगुड़ी उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में 01 थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी के अतिरिक्त कोच लगेंगे। 01 जुलाई से 31 जुलाई तक गाड़ी संख्या 19666 उदयपुर सिटी खजुराहो एक्सप्रेस में तथा 03 जुलाई से 02 अगस्त तक गाड़ी संख्या 19665 खजुराहो उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।

01 जुलाई से 31 जुलाई तक गाड़ी संख्या 14801 जोधपुर इंदौर एक्सप्रेस में तथा 04 जुलाई से 03 अगस्त तक गाड़ी संख्या 14802 इंदौर जोधपुर एक्सप्रेस में 3 स्लीपर तथा 01 सामान्य श्रेणी के अतिरिक्त कोच लगेंगे। 02 जुलाई, से 01 अगस्त तक गाड़ी संख्या 12465 इंदौर भगत की कोठी एक्सप्रेस में तथा 03 जुलाई से 02 अगस्त, 2024 तक गाड़ी संख्या 12466 भगत की कोठी इंदौर एक्सप्रेस में 3 स्लीपर तथा 01 सामान्य श्रेणी के अतिरिक्त कोच लगेंगे। 01 जुलाई से 31 जुलाई तक गाड़ी संख्या 09721 जोधपुर उदयपुर सिटी स्पेशल में तथा 02 जुलाई से 01 अगस्त, 2024 तक गाड़ी संख्या 09722 उदयपुर सिटी जयपुर स्पेशल में 01 सामान्य श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगेगा।

Advertisement

Related Articles