Advertisement

थानों के मालखाने में रखी तस्करों से जब्त शराब पीकर उत्पात मचा रहे चूहे

शराब से भरे प्लास्टिक के क्वाटर कुतर देते हैं, इंचार्ज परेशान…

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:पुलिस द्वारा समय-समय पर अलग-अलग मामलों में शराब, गांजा आदि मादक पदार्थ जब्त किए जाते हैं। उक्त जब्त माल को पुलिस द्वारा मालखाने में सुरक्षित रखा जाता है लेकिन चूहों द्वारा शराब के क्वाटर को कुतरकर खाली कर दिया जाता है। थानों में रात की शिफ्ट में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी चूहों के उत्पात से परेशान रहते हैं।

 

पुलिसकर्मियों का कहना है कि मालखाने में जब्त शराब से भरे क्वाटर को चूहों द्वारा कुतर दिया जाता है और उसमें भरी शराब पीने के बाद चूहे रात भर उत्पात मचाते हैं। मालखाने में शराब के अलावा गांजा आदि नशीले पदार्थ भी रखे होते हैं जिनका सेवन चूहे कर लेते हैं।

Advertisement

पुलिस ने बताया कि किसी भी आपराधिक मामले में जब्त मादक पदार्थ को केस चलने तक सुरक्षित रखना होता है। समय समय पर कोर्ट में जब्त माल को प्रस्तुत भी करना पड़ता है। ऐसे में चूहों द्वारा शराब और गांजे का सेवन कर लेने पर जब्त माल भी कम हो जाता है। कई बार पुलिस को अपनी जेब से कम हुए क्वाटर खरीदकर मिलाकर मालखाने में भी रखना पड़ते हैं।

वाहनों की हालत भी खराब

Advertisement

एक ओर मालखाने में रखा जब्त सामान वर्षों तक रखा रहने की स्थिति में चूहों द्वारा नुकसान कर दिया जाता है वहीं दोपहिया, चार पहिया वाहन भी थानों के बाहर खड़े रहते हैं। वर्षों से खुले में उक्त वाहन खड़े होने पर इनकी बॉडी पूरी तरह सड़ जाती है और यह वाहन चलाने लायक भी नहीं बचते। ऐसे जब्त वाहनों का कोर्ट से निराकरण होता है, जबकि ऐसे भी वाहन बड़ी संख्या में थाने खड़े वाहनों का क्लेम करने कोई मालिक ही नहीं आता ऐसे वाहनों का कोई निराकरण नहीं होता।

Related Articles