Advertisement

RD Gardi College of Nursing Sacred Heart कॉलेज की मान्यता रद्द

प्रदेश में 93 फर्जी नर्सिंग कॉलेज, दो उज्जैन के

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। निरीक्षण में गंभीर विसंगतियां मिलने और आदेश के बाद भी जरूरी दस्तावेज उपलब्ध नही कराने के बाद राज्य शासन ने प्रदेश के 93 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता को रद्द कर दिया है। इसमें उज्जैन के दो नर्सिंग कॉलेज आरडी गार्डी कॉलेज ऑफ नर्सिंग,सेक्रेड हार्ट कॉलेज ऑफ नर्सिंग की मान्यता को निरस्त कर दिया गया है।

मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों का फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद बड़ी संख्या में फर्जी कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी है। इस फर्जीवाड़े का खुलासा करने लॉ स्टूडेंट्स यूनियन द्वारा किया गया था। बता दें कि कोरोना संकट काल के पहले साल 2018-19 में प्रदेश में 448 प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज थे, लेकिन कोरोना के संकट में इनकी संख्या एक साल में ही तेजी से बढ़कर 667 हो गई। नियमों के हिसाब से हर नर्सिंग कॉलेजों के पास खुद का न्यूनतम 100 बेड का पेरेंटल हॉस्पिटल होना चाहिए था, जिसमें छात्रों को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग कराई जा सके, लेकिन नियमों को ताक पर रखकर खोले गए इन नर्सिंग कॉलेजों के पास अस्पताल तो छोडि़ए बिल्डिंग और मूलभूत संसाधन, फैकल्टी सब कागजों में ही दर्ज मिला।

Advertisement

इस मामले को लेकर जनवरी 2022 में लॉ स्टूडेंट्स यूनियन द्वारा मप्र हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई। कोर्ट में एसोसिएशन के सदस्य लॉ छात्रों द्वारा नर्सिंग कॉलेजों के फोटो और तमाम सबूत भी पेश किए, साथ ही आरटीआई से मिले हुए दस्तावेज भी कोर्ट के सामने पेश किए। इसके बाद कॉलेजों की जांच कराई गई। नियमों को ताक पर रखकर मान्यता देने वाली मप्र नर्सिंग काउंसिल के अधिकारियों ने उसमें भी गड़बड़ी करने की कोशिश की।

कोर्ट को इस वर्ष 2022 में नए खुले हुए सभी 49 कॉलेज नियमानुसार निरीक्षण कर जांच पड़ताल कर अनुमति देने का शपथ पत्र दिया। कोर्ट ने जब पूरे मामले के सबूत देखे तो नर्सिंग काउंसिल की रजिस्ट्रार के शपथ पत्र के कथनों को संदिग्ध पाया। कोर्ट ने नर्सिंग काउंसिल की रजिस्ट्रार को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं, जो कॉलेज इस जांच के कारण बंद होंगे, उसमें अध्ययनरत छात्रों के भविष्य को भी दांव पर नहीं लगने दिया जाएगा। काउंसिल ने स्पष्ट रूप से कहा है कि ऐसे समस्त छात्रों को अन्य कॉलेजों में स्थानांतरित किया जाएगा। इस संबंध में उज्जैन के दो नर्सिंग कॉलेज आरडी गार्डी कॉलेज ऑफ नर्सिंग,सेक्रेड हार्ट कॉलेज ऑफ नर्सिंग दोनों के प्रबंधन से प्रतिक्रिया के लिए संपर्क किया,लेकिन चर्चा नहीं हो सकी।

Advertisement

Related Articles