श्रद्धालु त्रिवेणी संग्रहालय और बड़ा गणेश मंंदिर दोनों स्थान से फेसिलिटी सेंटर पहुंच सकेंगे, गेट नंबर 10 से निर्गम
उज्जैन। श्री महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद अब महाकाल मंदिर में दर्शन व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। आम श्रद्धालु त्रिवेणी संग्रहालय (नंदी द्वार) और बड़ा गणेश मंंदिर के सामने से महाकाल लोक तक पहुंचेंगे।
यहां पर मुख्य प्रवेश द्वार बनाया गया है जहां से वे मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे। ये नया फेसिलिटी सेंटर हैं। भगवान के दर्शन के बाद गेट नंबर 10 निर्गम द्वार से श्रद्धालु बाहर हो सकेंगे। श्री महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद बुधवार सुबह से आम लोगों के लिए प्रवेश शुरू कर दिया गया।
इसके समय का भी मंदिर प्रशासन ने निर्धारण कर दिया है। सुबह 6 बजे से प्रवेश द्वार खुलेगा और रात्रि 10 बजे बंद होगा। इससे पहले रात्रि 8:30 बजे से लाइटें बंद होना शुरू हो जाएगी। महाकाल लोक में लगातार भीड़ बढ़ रही है।
प्रवेश से पहले की जा रही चैकिंग
बुधवार को श्री महाकाल लोक में भीड़ देखते हुए प्रवेश को लेकर सख्ती बरती जा रही है। कल मूर्ति शिल्प के प्लेटफार्म पर लोग जूते पहनकर चढ़ गए थे और लोग फोटों खिंचवा रहे थे। इसे लेकर मंदिर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है।
सिक्यूरिटी को टाईट कर दिया है। प्रवेश से पहले चैकिंग की जा रही है। तंबाकू, गुटखा, सिगरेट, बीड़ी, माचिस आदि बाहर ही रखवाया जा रहा है। सुरक्षाकर्मियों की संख्या भी बढ़ा दी गई हैं। ईकार्ट अभी शुरू नहीं हुए। जल्द इन्हें शुरू किया जाएगा।