Friday, September 22, 2023
Homeउज्जैन समाचारफर्जी डिग्री पर रोक लगाने के लिए निजी विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों का...

फर्जी डिग्री पर रोक लगाने के लिए निजी विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों का पंजीयन

कुल सचिवों को उच्च शिक्षा विभाग देगा प्रशिक्षण

अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन। फर्जी डिग्री पर रोक लगाने के लिए प्रदेश में संचालित निजी विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों का पंजीयन किया जाएगा। इसके लिए कुल सचिवों को उच्च शिक्षा विभाग प्रशिक्षण देगा।

सत्र 2023-24 से मध्यप्रदेश के निजी विश्वविद्यालय प्रवेश के बाद मप्र निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के पोर्टल पर विद्यार्थियों की जानकारी साझा करेंगे। आयोग ने पोर्टल लांच कर दिया है। वर्तमान में सभी विवि प्रोफाइल तैयार कर रहे हैं। प्रोफाइल में विवि से संबंधित आवश्यक जानकारी, प्लेसमेंट कोर्स, सीट आदि का विवरण रहेगा।

पोर्टल से स्कालरशिप के लिए भी विद्यार्थियों का डेटा अपने आप संबंधित विभाग को उपलब्ध हो जाएगा। इसका फायदा ये होगा कि जो निजी विश्वविद्यालय फर्जी तरीके से डिग्री दे रहे हैं, उस पर रोक लगेगी। इस सत्र से प्रवेश देने के बाद निजी वि आयोग के पोर्टल पर विद्यार्थियों की प्रोफाइल अपडेट करेंगे, जहां उनका पंजीयन किया जाएगा।

उच्च शिक्षा विभाग की ओर से सभी विश्वविद्यालयों के कुल सचिवों की प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है। इसमें विश्वविद्यालयों के कुल सचिवों को लागइन आइडी व पासवर्ड भी दिए जाएंगे। विनियामक आयोग द्वारा बनाए गए पोर्टल पर विश्वविद्यालय जानकारी अपडेट करेंगे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर