केडी गेट रोड चौड़ीकरण के लिए आज लगेंगे निशान
अक्षरविश्व प्रतिनिधि. उज्जैन केडी गेट से इमली तिराहा तक की रोड को 15 मीटर चौड़ीकरण करने के लिए शुक्रवार को निशान लगाकर काम शुरू कर दिया जाएगा। अहमदाबाद की कंपनी को इसका ठेका दिया गया है। 14 करोड़ रुपयों से शहर की सड़कों पर डामरीकरण कर उनको संवारने का काम भी जल्द होगा।
केडी गेट से इमली तिराहा तक इसका चौड़ीकरण होगा। महापौर मुकेश टटवाल ने शुक्रवार से निशान लगाकर काम शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं। नगर निगम द्वारा निकाले गए टेंडर की प्रक्रिया में चार एजेंसियों द्वारा टेंडर डाले गए थे, जिनमें से अहमदाबाद की समयुग एजेंसी की दर सही पाई गई। इसे स्वीकृति के लिए एमआईसी के पास भेजा गया था। इस मार्ग का चौड़ीकरण सिंहस्थ 2016 से अटकता आ रहा था। तकनीकी अधिकारी मनोज राजवानी ने बताया कि चार एजेंसी ने टेंडर डाले
सड़कों का होगा कायाकल्प
कायाकल्प योजना के तहत शहर की मुख्य सड़कों का चौड़ीकरण 14 करोड़ रुपयों से होगा। 7 करोड़ रुपए नगर निगम मद से दिए।जाएंगे जबकि शेष 7 करोड़ रुपए सरकार की कायाकल्प योजना मद से खर्च होंगे।
जल्द होगा काम…. कायाकल्प योजना में शहर की सड़कों पर डामरीकरण कर बेहतर बनाया जाएगा। इसका काम शुरू कर दिया गया है। केडी गेट से इमली तिराहा तक की सड़क चौड़ीकरण के लिए भी निर्देश दिए हैं। मुकेश टटवाल, महापौर
7 करोड़ में होगा चौड़ीकरण
- केडी गेट से इमली तिराहा तक की रोड 1250 मीटर लंबी है।
- टेंडर 14 प्रतिशत बिलो पर खुला है।
- 7 करोड़ रुपए में 15 मीटर चौड़ी होगी।