घायल युवक को घर लाये परिजन, सीने में दर्द के बाद मौत

उज्जैन। ग्राम अहिरखेड़ा थाना भैरवगढ़ में रहने वाला युवक खेत से ट्रेक्टर लेकर घर आ रहा था तभी रास्ते में ट्रेक्टर खाई में गिर गया। सूचना मिलने पर परिजन उसे खाई से निकालकर घर लाये। उसे चाय पानी पिलाया। एक घंटे बाद वह बोला सीने में दर्द हो रहा है। परिजन उसे अस्पताल ला रहे थे तभी उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है।शंकरलाल पिता रामचंद्र 43 वर्ष निवासी अहिरखेड़ा थाना भेरवगढ़ किसान था। कल दोपहर 4 बजे वह खेत से ट्रेक्टर लेकर घर आ रहा था तभी घर से 1 किलोमीटर पहले ट्रेक्टर खाई में गिर गया। गांव के लोगों ने इसकी सूचना शंकर के परिजनों को दी तो वह उसे खाई से निकाल घर ले आये और उसे चाय पानी पिलाया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन रैफर किया

करीब एक घंटे घर में आराम करने के बाद शंकरलाल ने सीने में दर्द की शिकायत की। उसके भाई रवि ने बताया कि शंकर को पहले इंगोरिया अस्पताल लेकर गये जहां से उसे उज्जैन रैफर किया। एम्बुलेंस से शंकर को जिला चिकित्सालय ला रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर परीक्षण के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। रवि ने बताया कि शंकरलाल शराब के नशे में था।
उज्जैन : मजदूर तीसरी मंजिल से गिरा
उज्जैन। अंबर कालोनी गदापुलिया क्षेत्र निवासी मनोज पिता लक्ष्मीनारायण 45 वर्ष इंदौरगेट क्षेत्र में मकान पर मजदूरी कर रहा था तभी तीसरी मंजिल पर काम करते समय छत से नीचे आ गिरा। गंभीर घायल मनोज को महिला जिला अस्पताल लेकर पहुंच








